10 फनी पहेली और जवाब | 10 Funny Paheli To Ask To People | Mehul Jain


0

आज के पोस्ट में हम देखने वाले है 10 फनी पहेली ( 10 Funny Paheli To Ask To People ) जो की बहुत मजेदार होने वाले है ज्यादा समय न गवाते हुए पोस्ट स्टार्ट करते है।

पहेली 1. माता पिता के बाद सबसे ज्यादा आगे बढ़ने की प्रेरणा कौन देता है ?
उत्तर .बस कन्डक्टर

पहेली 2. शादी के लिए पप्पू ने लड़की को पूछा “

अपना शिक्षण हिंदी में बताने का कष्ट करेंगी ? लड़की ने कहा “आंख चाय आंख ” पप्पू तो बेहोश हो गया पर आप बताओ लड़की ने क्या पढ़ा है ?
उत्तर . ITI
पहेली 3. ऐसी कौन सी चीज़ है जो एक बार फट जाए तो उसे कोई नहीं सिल सकता, बताओ क्या ?
उत्तर : दूध (Milk)

पहेली 4 . सास को कॉफी चाहिए और पति को चाय तो बताओ पन्नी पहले क्या करेगी ?
उत्तर . गैस चालू करेगी

पहेली 5. अल्फाबेट B हमेशाही ठंडा क्यो रहता है ?
उत्तर . B AC के बिच में रहता है ABC

पहेली 6. अमेरिका में रहनेवाले आदमी को इंडिया में दफनाना कानून के खिलाफ क्यो है ?
उत्तर . जिन्दा आदमीको को दफानावोगे तो वो कानून के खिलाफ ही होगा ना

पहेली 7. मान लीजिये आप और आपकी माँ किसे मेले में गये वहा आपकी माँ भीड़ में कही खो जाती हैं आपके बहुत ढूंढने के बाद

अंत आपकी माँ आपको दिख जाती है तो बताइए सबसे पहले आप क्या करोगे ?
उत्तर . सबसे पहले आप
अपनी माँ को ढूंढना बंद करोगे

पहेली 8. एक कंप्यूटर के ऊपर बम रखा हुवा था उस कंप्यूटर के पास प्रिंटर, मोबाइल फोन और एक कप रखा था, तो बताइए जब विस्फोट होगा तो सबसे पहले क्या फटेगा ?
उत्तर . सबसे पहले बम फटेगा
पहेली 9. एक एरोप्लेन में 50 ईंट थी उसमेंसे एक ईंट नीचे गिर गई तो बताइए एरोप्लेन में कितनी इट रह गई ?
उत्तर . 50 इटो मे से 1 इट गिरेगी तो 49 ही रहेगी

पहेली 10. सभी जगह एक ही शब्द आएगा।

एक …………लड़का था,

वो…………लेने गया,

उस…………कागिर गया,

उसको…………लड़का मिला, उसने…………लड़के से बोला तू मेरा…………उठाएगा तुझे आधा…………दे दूंगा ।


उत्तर. चीनी

यही था इस पोस्ट का लास्ट सवाल आपको ये पोस्ट कैसा लगा कमेंट में जरूर बताना और अगर आपका कोई सुझाव हो तो जरूर बताना।


Like it? Share with your friends!

0

What's Your Reaction?

Funny Funny
4
Funny
confused confused
10
confused
love love
7
love
lol lol
7
lol
omg omg
2
omg

Comments

comments