Funny Paheliyan in Hindi | पहेलियाँ जो आपको बहुत हंसाएगी और गुदगुदाएगी 😂 - Mehul Jain

Funny Paheliyan in Hindi | पहेलियाँ जो आपको बहुत हंसाएगी और गुदगुदाएगी 😂


0

आज के पोस्ट में हम देखने वाले 15 हसमुख पहेलियां Funny Paheliyan in Hindi जो आपको बहुत ज्यादा हसाएंगी और गुदगुदाएंगी तो हो जाओ तैयार हंसते हंसते कुछ नया सीखने और अपने दिमाग की एक्सरसाइज कराने के लिए।

पहली 1.वह कौन सी चीज है,जो शादी के पहले सबकी होती है,पर शादी के बाद केवल पति की होती है?

Ans. गलती 😂 🤣

पहेली 2.सास को कॉफी चाहिए और पति को चाय तो बताओ पन्नी पहले क्या करेगी ?

Ans .गैस चालू करेगी 😅

पहेली 3. cow को 13 लेटर में कैसे लिखेंगे ?

Ans .See o double you 😃

पहेली 4. तीन घर है तीनो में आग लगी है,एक मे सोना है, एक मे हीरा, और एक मे 2 लड़कियां है,एम्बुलेंस आएगी तो सबसे पहले किस घर की आग बुझाएगी ?

Ans .एम्बुलेंस आग बुझाती है क्या ?

पहेली 5. MTW ( ) F S S कोष्टक में क्या आएगा ?

Ans . T (Thursday)

पहेली 6. 1 रुपये को 2 लोगों में बांटना है एक को 10 पैसा कम और दूसरे को उससे 10 पैसा ज्यादा होना चाहिए ?

Ans .45 पैसे – 55 पैसे

पहेली 7. आपको अगले महीने का नाम बताना है -एक लड़का था – january एक लड़की थी – February थी. दोनो कॉलेज गए – marchदोनो में प्यार हुआ – aprilवो लड़का कौन था – ?

Ans . May

पहेली 8. एक लड़का एक शहर में friday को आता है, 3 दिन रुकता है फिर friday को चला जाता है, यह कैसे संभव है ?

Ans .Friday हाउस का नाम है।

पहेली 9.ऐसा क्या है जो हमेशा आता तो है, लेकिन पहुंचता कभी नहीं है ?

Ans : आने वाला कल । (Tomorrow)

पहेली 10. माना कि लड़की की आयु 18 वर्ष है, तो उसके बापका नाम क्या होगा ?

Ans. माना ।

पहेली .11. एक आदमी के 6 भाई है और हर भाई के 6 भाई हैं, तो बताओ कुल कितने भाई हैं ?

Ans . 7 भाई

पहेली .12. ऐसी कौनसी चीज है जिसे गरीब लोग फेंक देते हैं और अमीर लोग अपनी जेब में रख लेते हैं ?

Ans . बहती हुई नाक  🥲 

Also Read this – 20 Very Interesting Paheliyan in Hindi

पहेली 13:- काला मुंह लाल शरीर, कागज को वह खाता, रोज शाम को पेट फाड़कर कोई उन्हें ले जाता ?

Ans. लेटर बॉक्स

पहेली 14:- खाते नहीं चबाते लोग, कांट में कड़वा रस सयोग| दांत जीव की करे सफाई बोलो बात समझ में आए ?

Ans. दातुन

पहेली 15. त्रिकोण को तीन और चौकोन को चार साइड होती है तो फिर गोल सर्कल को कितनी साईड होती है ?

Ans .गोल सर्कल को दो साइड होती है, एक इनसाइड और दूसरी आउटसाइड  😜

Also Read this – एक गांव का नाम | एक शहर का नाम | पेड़ का नाम | फल का नाम – Paheliyan

Also Watch this –


Like it? Share with your friends!

0

Comments

comments