1 ₹ में 40 चिड़िया, 3 ₹ में 1 कबूतर तो बताओ 100 ₹ में 100 पक्षी कैसे खरीदेंगे ? Interesting GK - Mehul Jain

1 ₹ में 40 चिड़िया, 3 ₹ में 1 कबूतर तो बताओ 100 ₹ में 100 पक्षी कैसे खरीदेंगे ? Interesting GK


0

आज के पोस्ट में हम देखने वाले है कुछ बहुत ही ज्यादा दिमागी सवाल और वो उनके जवाब के साथ तो क्या आप तैयार है इस मजेदार सवाल और जवाब के पोस्ट के साथ तो चलो सुरु करते है आज का ये पोस्ट।

Q.1 वह क्या है जिसमें 4 अंगुलियाँ हैं, और एक अंगूठा भी है पर जान बिल्कुल नहीं है ?

Ans. दस्ताना

Q.2 किस सब्जी को खाने से दांत साफ होता है ?

Ans . पपीता की सब्जी

Q.3 इंसानी शरीर का कौन सा अंग 40 सालो तक लगातार बढ़ता है ?

Ans .दिमाग

Q.4 बुढ़ापे में किसकी कमी के कारण हड्डियां कमजोर हो जाती हैं ?

Ans. कैल्शियम

Q.5 इंसान की शरीर में सबसे ज्यादा क्या पाया जाता है ?

Ans . ऑक्सीजन

Q.6 वह कौन सा जानवर है जो भूख लगने पर अपना शरीर खा सकता है ?

Ans . चूहा

Q.7 ऐसा कौन सा जीव है जो जीभ से नहीं अपने पैरों से स्वाद लेता है ?

Ans . तितली.

Q.8 वह कौन का जानवर है जो एक बार सो जाये तो दोबारा नहीं जागता ?

Ans . चींटी एक बार सो जाए तो दोबारा नहीं जगती ही है.

Q.9 मोटर गाड़ियों से निकलने वाली गैस कौन सी है ?

Ans . कार्बन मोनोऑक्साइड।

Q.10 सोने की शुद्धता को किसमें परिभाषित किया जाता है ?

Ans . कैरेट

Q.11 कौन सा राज्य मसाला उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है ?

Ans . केरल

Q.12 क्षेत्रफल में भारत का सबसे बड़ा राज्य कौन है ?

Ans . राजस्थान

Q.13 महाराणा प्रताप बुलबुल किसे कहते थे ?

Ans .अपने घोड़े को

Q.14 कौन सा जीव अपने जीभ से नहीं बल्कि पैरों से स्वाद लेता है ?

Ans . तितली

Read this also – Interesting GK

Q.15 अगर 1 रूपये की 40 चिड़िया 3 रूपये का 1 कबूतर 5 रूपये का 1 मुर्गा आता है तो बताओ 100 रूपये में 100 पक्षी कैसे आएंगे ?

Ans. 2 Rs. = 80 चिड़िया,

3 Rs. = 1 कबूतर,

95 Rs. = 19 मुर्गा

2Rs+3Rs+95Rs=100 Rs

80+1+19 =100 पक्षी

तो आज के पोस्ट में बस इतना ही आपको इस 15 सवाल में सबसे मजेदार सवाल कौन सा लगा कमेंट कर के जरूर बताना और अगर पोस्ट मजा आया हो तो लाईक और कमेंट कर देना चलो फिर मिलते है किसी और पोस्ट में टाटा।


Like it? Share with your friends!

0

Comments

comments