Math Paheliyan in Hindi with answer - Mehul Jain

Math Paheliyan in Hindi with answer


-1

सवाल 1. संख्या 8 का 8 बार प्रयोग करके 1000 कैसे बना सकते हैं?


जवाब: 888+88+8+8+8=1000


सवाल 2. बस में कुछ यात्री है,
पहले स्टॉप पर 10 यात्री बस से उतरे और और पांच यात्री बस पर बैठ गए. अब बस पर कुल 50 यात्री है तो बताओं शुरुआत में बस पर कितने यात्री बैठे थे?


जवाब: कुल बस में व्यक्ति N है
तब बाद में बस में कुल यात्री 50 है
अब , N – 10 यात्री बस से उतरे + पांच यात्री बस पर बैठ = 50
N=55
शुरुआत में बस में कुल 55 व्यक्ति थे.


सवाल 3. संजय की तीन बेटियां हैं और प्रत्येक बेटी के एक भाई है, तो बताओं संजय के कितने बच्चे हैं ?


जवाब: संजय के कुल 4 बचे है तीन बेटी और एक बेटा क्योंकि प्रश्न के अनुसार प्रत्येक बेटी के एक भाई से असाय है की केवल एक के लिए परंतु वही भाई सब के लिए हैं.


सवाल 4. एक कार रेस में, जो आदमी दूसरा स्थान पर है, वह आखिरी आदमी जो पांचवें स्थान पर है, उसके आगे कितने प्रतियोगी थे?


उत्तर: 6 प्रतियोगी है.


सवाल 5. अगर 2 व्यक्ति, 2 घंटे में 2 साइकिल बना सकते हैं तो 4 व्यक्ति 4 घंटे में कितनी साइकिल बना देंगे?


जवाब: 8 साइकिल क्योंकि प्रश्न के अनुसार 2 व्यक्ति, 2 घंटे में 2 साइकिल बना सकते हैं तो 4 व्यक्ति 2 घंटे में 4 साइकिल बना देंगे और 4 घंटे में उसका दुगने मतलब 8 साइकिल बना देंगे.


सवाल 6. 1 से 100 के बीच में कुल कितने 9 आते हैं ?


जवाब: 9,19,29,39,49,59,69,79,89,90,91,92,93,94,95,96,97,98,99 इस प्रकार कुल 20 संख्या आते हैं.


सवाल 7. किसी भी संख्या को आप 40 से कितनी बार घटा सकते हैं ?


जवाब: केवल एक बार क्योंकि अगर मान के की संख्या 80 को 40 से घटा दिया जाए तब संख्या 80 घट कर 40 हो जायेगा ना की 80 ही रहेगा.


सवाल 8. एक आदमी के पास 15 बकरियां हैं, जिनमें 7 बकरियों को छोड़कर बाकी सभी मर जाती हैं. तब उस आदमी के पास अब कितनी बकरियां होंगी?


जवाब: 7 बकरियां
क्योंकि 7 बकरियों को छोड़कर अन्य सभी मर चुकी हैं.


सवाल 9. 3 + 3 का आधा क्या होगा?


जवाब: 3 + 1.5 = 4.5 होगा


सवाल 10. जब मैं 8 वर्ष का था तब मेरे पिता 31 वर्ष का था, अब वह मेरे उम्र से दोगुना हो गया है तो बताओ मेरे उम्र कितनी है ?


जवाब: 23 वर्ष


सवाल 11.
22 + 4 = 24
13 + 6 = 16
80 + 2 = 82
67 + 9 = ??


जवाब:
22 + 4 = 24
13 + 6 = 16
80 + 2 = 82
67 + 9 = 69


सवाल 12. 1 मार्च 2008 को शनिवार था. तब 1 मार्च 2002 को कौन सा दिन था ?


जवाब: शुक्रवार
1 मार्च, 2008 = शनिवार (लीप वर्ष)
1 मार्च, 2007 = गुरूवार
1 मार्च, 2006 = बुधवार
1 मार्च, 2005 = मंगलवार
1 मार्च, 2004 = सोमवार (लीप वर्ष)
1 मार्च, 2003 = शनिवार
1 मार्च, 2002 = शुक्रवार


सवाल 13. दिए गए कोड इस प्रकार हैं, BAG = 14 और DOG = 26, तो उसी प्रकार ‘BELL’ का संख्या होगा ?


जवाब:
BEG :- B = 2, E = 5, G = 7
= 2+5+7= 14

GOD :- G=7, O=15, D=4
= 7+15+4= 26

BELL :- B= 2, E=5, L=12, L=12
= 2+5+12+12= 31


सवाल 14. एक 250 मीटर लंबी ट्रेन एक खंबे को 18 सेकेंड में पार करती है, तो उस ट्रेन की speed क्या होगी ?


जवाब: Speed = Distance/Time
Speed = 250/18 * 18/5 = 50 km/h


सवाल 15. राम किसी काम को 10 दिन में पूरा कर लेता है. श्याम उसी काम को 15 दिन में पूरा कर लेता है, तब उसी कम को दोनो मिलकर कितने दिनों में पूरा करेंगे ?


जवाब: दोनो मिलकर उस काम को 6 दिनों में पूरा कर लेंगे.
राम = 1/10
श्याम = 1/15
राम+श्याम= 1/10 + 1/15
राम+श्याम= 1/6


Like it? Share with your friends!

-1

Comments

comments