- वह कौन सा जानवर है जो भूख लगने पर अपना शरीर खा सकता है?
जवाब- चूहा एक स्तनधारी प्राणी है, जो सभी देशों में विशेषकर उष्ण देशों में पाए जाते हैं. ये बुद्धिमान होते है.

2. किस देश को सोने और हीरे का देश कहा जाता है?
जवाब – दक्षिण अफ्रीका को।
दुनिया में दक्षिण अफ्रीका एक मात्र ऐसा देश है, जहां सबसे ज्यादा हीरा व सोना और अन्य कीमती धातु पाई जाती हैं. दक्षिण अफ्रीका का जोहान्सबर्ग जहां बेशकीमती धातु और देश के सबसे अधिक मात्रा में पाया जाता हैं.
3. शरीर का ऐसा कौन-सा हिस्सा है, जिसमें खून नहीं पाया जाता ?
जवाब- कॉर्निया हमारे शरीर का वह भाग है जहां खून की मात्रा नहीं होती है.

4. कौन से सागर में एक भी मछली नही पाई जाती हैं?
जवाब – मृत सागर (death sea) में एक भी मछली नही पाई जाती है. क्योंकि यहां का पानी अत्यंत खारा है, परंतु जीवाणु पाए जाते है. यह सागर जोर्डन और इजरायल के बीच मौजूद है.

Interesting GK in Hindi
5. भारतीय नोटों पर गांधी जी की तस्वीर किस साल से आई थी?
जवाब – 1969 में रिजर्व बैंक ने पहली बार गांधी जी की तस्वीर वाले कोमेमोरेटिव यानी स्मरण के तौर पर 100 रुपये के नोट में उनकी तस्वीर लगाई थी.
6. भारत की आजादी के समय कांग्रेस के अध्यक्ष कौन थे?
जवाब – जे. बी. कृपलानी.
जीवटराम भगवानदास कृपलानी 1947 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष थे. जब भारत देश आजाद हुआ, वे गांधी विचारधारा के और भारत के स्वतंत्रता सेनानी थे.

7. भारत मे रात और दिन कब बराबर होते हैं?
जवाब – जब दिन और रात एक समान हो जाते है तो उसे इक्वीनोक्स कहते है. यह भारत में 20 – 21 मार्च और 22 – 23 सितंबर को होता हैं.
8. वह कौन सा पक्षी है जो बच्चे पैदा कर दूध पिलाता है?
जवाब – चमगादड़. चमगादड़ एक स्तनधारी प्राणी है, जो बच्चे पैदा करके अपनी दूध पिलाती है.
9. वह कौन सा फूल है जो 12 साल में एक बार खिलता है?
जवाब – नीलकुरिंजी नामक फूल.
नीलकुरिंजी एक पौधा है जो भारत के दक्षिण तटीय क्षेत्र में विस्तारित है. इसमें 12 साल में एक बार ही फूल खिलता है.

10. एक शहर में रात के समय तीन जगहों पर एक ही समय में आग लग गयी |
1 स्कूल में
2 मंदिर में
3 हॉस्पिटल में
तो बताईये फायर ब्रिगेड की गाडी सबसे पहले कहा की आग बुझाएगी ?
जवाब – हॉस्पिटल
आग लगी है रात के समय में और रात के समय स्कूल और मंदिर बंद रहते है और हॉस्पिटल में मरीज रहते है.
अगर आपका और कोई जवाब है तो नीचे कमेंट करके बताये