पहेलियाँ हो तो ऐसी 😍 Paheliyan in Hindi - Mehul Jain

पहेलियाँ हो तो ऐसी 😍 Paheliyan in Hindi


-1

एक बार फिर से स्वागत है आपका 20 शानदार पहेली (20 दीचस्प पहेलियां और उसके जवाब हिंदी में?) जिसमें आपसे 20 पहेली पूछा जायेगा और उसका जवाब भी मिलेगा तो चलो बिना समय गवाए पहेली को स्टार्ट करते है।

पहेली 1:- एक पहेली मैं बुझाऊ सिर को काट नमक छिड़का ?

उत्तर:- खीरा

पहेली 2:- एक फूल है काले रंग का, सिर पर सदा सुहाय| तेज धूप में लिख लिख कर जाता, पर छाया में मुरझाए ? 

उत्तर:- छाता 

पहेली 3:- जो तुझ में है वह उसमें नहीं, जो झंडे में है वह डंडे में नहीं ?

उत्तर:- ‘झ’

पहेली 4:- एक छोटा सा बंदर, जो चले पानी के अंदर ?

उत्तर:- मेंढक

पहेली 5:- बिल्ली की पूंछ हाथ में, बिल्ली रहे

इलाहाबाद में ?

उत्तर:- पतंग

पहेली 6:- पढ़ने में, लिखने में, दोनों में ही मैं आता काम; कलम नहीं, कागज़ नहीं, बताओ क्या है मेरा नाम ?

उत्तर:- ऐनक

पहेली 7:- थल में पकड़े पैर तुम्हारे, जल में पकड़े हाथ, मुर्दा होकर भी रहता है, जिंदो के ही साथ ?

उत्तर:- जूता

पहेली 8:- एक नारी के दो बालक, दोनों एक ही रंग, पहला चले दूसरा सोवे, फिर भी दोनों संग ?

उत्तर:- चक्की

पहेली 9:- बेशक न हो हाथ में हाथ, जीता है वह आपके साथ ?

उत्तर:- परछाई

पहेली 10 :- आंखें हैं पर अंधी हूँ पैर है पर लंगड़ी हूं मुंह है पर मोन हूं तो बताइए मैं कौन हू?

उत्तर :- गुड़िया

पहेली 11: ऐसा कौन-सा पेड़ है जिस पर हम चढ़ नहीं सकते।

उत्तर: केले का पेड़

पहेली 12: चींटी के दो आगे चींटी, चींटी के दो पीछे चींटी, बोलो कितनी चींटी।

उत्तर : 3 चिटिया

पहेली 13: अजय के माता-पिता के तीन बेटे हैं: विजय, विशाल और तीसरे बेटे का क्या नाम हैं?

उत्तर : अजय

पहेली 14: वो कौनसा फल है जिसके पेट में दांत होते हैं?

उत्तर : अनार

पहेली 15: ऐसी कौनसी key’s है जो बच्चो को बहुत पसंद हैं ?

उत्तर : कुकिस

पहेली .16 वह क्या है जो सुखाते वक्त गीला हो जाता है?

उत्तर : पसीना

पहेली .17 ऐसी कौन सी चीज है जिसे हम पूरे साल हमेशा इस्तेमाल करते हैं और बाद में फेंक देते हैं ?

उत्तर . कैलेंडर

पहेली .18 न काशी , न काबा धाम , बिन जिसके हो चक्का जाम। पानी जैसी चीज है वह झट से बताओ उसका नाम।

उत्तर : पेट्रोल

पहेली 19. ऐसी कौन सी चीज है जो समुद्र में पैदा होती है और आपके घर में रहती है?

उत्तर – नमक

पहेली 20. एक पहेली सदा नवेली जो बूझे जिन्दा, जिन्दा में से मुर्दा निकले, मुर्दा में से जिन्दा।

उत्तर : अंडा

आज के पोस्ट में बस इतना ही दोस्तो आपको इस 20 पोस्ट में से कौन सा सबसे अच्छा लगा कमेंट कर के बताना जरूर और ऐसे ही और मजेदार पोस्ट के लिए हमारे दूसरे पोस्ट देख सकते है।


Like it? Share with your friends!

-1

Comments

comments