50 मजेदार पहेलियों का दुर्लब संग्रह | Majedar Paheliyan by Mehul Jain - Mehul Jain

50 मजेदार पहेलियों का दुर्लब संग्रह | Majedar Paheliyan by Mehul Jain

50 मजेदार पहेलियाँ जो आपका दिमाग खोल देगी Paheliyan in Hindi best collection


-1

पहेली 1. वह कौन सा चीज हैं जो पैदल चलने पर थकता नहीं है ?


जवाब: परछाई

पहेली 2. अफ्रीका में पैदा हुए बचे का दांत का रंग क्या होगा ?


जवाब: कभी पैदा हुए बच्चे का दांत रहता है क्या???

पहेली 3. वह क्या चीज हैं जिसे आप एक बार खाकर दोबारा नहीं खाना चाहते ?


जवाब: धोखा


पहेली 4. ऐसी कौन-सी वस्तु हैं जो ठंड में भी पिघल जाती है ?


जवाब: मोमबत्ती


पहेली 5. ऐसा क्या चीज है जो पानी पीते ही मर जाती हैं?


जवाब: प्यास


पहेली 6. दुनिया का पहेली आलू कहा पाया गया ?


जवाब: जमीन के नीचे


पहेली 7. मरने के बाद मनुष्य के शरीर का वजन कितना काम हो जाता है?


जवाब: 21 ग्राम


पहेली 8. तीन जगह आग लगी हुई है पहली मंदिर दूसरी स्कूल तीसरी हॉस्पिटल
तो बताओ पहले एंबुलेंस कहा की आग पहले बुझाइएगी?


जवाब: कही की भी नहीं क्योंकि एंबुलेंस आग बुझती नही है.


पहेली 9. अरुण अंजली का पिता है तो अरुण अंजली का क्या हुआ?


जवाब: अरुण अंजली के पिता का नाम है.


पहेली 10. अगर आप अंधेरे कमरे में एक मोमबत्ती, एक लालटेन और एक दिए के साथ हैं, तो बताओ आप सबसे पहले किसे जलाएंगे ?


जवाब: माचिस की तीली


पहेली 11. अगर आपके पास में 4 गाय व 2 बकरी है तो बताओ आपके पास कितने पैर बचेंगे ?


जवाब: आपके पास दो ही पैर होंगे


पहेली 12. टेलीफोन का अविष्कार किसने किया था ?


जवाब: अलेक्जेंडर ग्राहम बेल

पहेली 13. एक गुफा के 32 चोर
32 रहते तीनो ओर
दिन में यह करते अपना सभी काम
रात को करते हैं आराम
बताओ क्या है ?


जवाब: दाँत


पहेली 14. एक सतह रहने की इच्छा
लेकर मैं जिंदा रहता हूं बताओ मैं कौन हूं?


जवाब: नदी का रेत


पहेली 15. वह कौन सा काम हैं जो मनुष्य मरने के बाद भी करता है ?


जवाब: अंगदान

पहेली 16. पहाड़ों की रानी के नाम से किसको जाना जाता है?


जवाब: मसूरी, उत्तराखंड


पहेली 17. एक लाइन खींचो और इस लाइन को दोबारा छुए बिना इसे छोटा करके बताओं?


जवाब: पहले वाली लाइन के सामने एक लम्बी लाइन खींच कर, इस लाइन अपने आप छोटी हो जाएगी.


पहेली 18. सिया की पांच लड़कियाँ हैं और उन सभी लड़कियों का एक-एक भाई है. तो बताओ सिया की कुल कितनी संतानें होगी?


जवाब: 6, क्योंकि 5 बहनों के बीच एक common भाई है. इस तरह सिया की 5 बेटियां और 1 बेटा होगा.

पहेली 19. रमेश के पिता के चार बच्चे हैं
सुरेश, रमेश, गणेश
चौथे का नाम बताइए ?


जवाब: रमेश यहां पहेली में रमेश के पिता के ही बात हो रही हैं.

पहेली 20. एक किलो रूई और एक किलो लोहे को उठाओगे तब कौन सा दोनो में कौन सा भारी होगा ?


जवाब: दोनों बराबर होंगे

पहेली 21. X कहता है Y से, अगर मैं तुम्हारे पिता का बेटा हूं, तुम मेरे भाई नहीं हो. X, Y रिश्ते में क्या लगते है ?


जवाब: बहन


पहेली 22. दीवार में लटकी एक तस्वीर की ओर इशारा करते हुए राहुल ने कहा कि वो मेरे पिता की बहन के पुत्र की ग्रैंडमदर है. इस तस्वीर की महिला और राहुल से क्या रिश्ता है?

जवाब: ग्रैंडमदर


पहेली 23. अगर चार आदमी, चार घंटे में चार साइकिल बना सकते हैं तो आठ आदमी आठ घंटे में कितनी साइकिल बना पाएंगे ?


जवाब: 16


पहेली 24. ऐसा क्या चीज है, जो जागे रहने पर ऊपर रहे है, और सो जाने पर गिर जाती है?


जवाब: पलकें


पहेली 25. ऐसे कौन सा फसल है जो कटते तो है ही परंतु बोते नही है ?


जवाब: हमरे सिर के बाल


पहेली 26. ऐसे कौन सा नाम है जिसमे चाय और दिए दोनों साथ आते है ?


जवाब: deep और tea
दीप्ति

पहेली 27. खाना मैं खाता नही,
पानी नहीं पीता हूं, मेरी बुद्धि के आगे सब फैल, बताओ मैं कौन हूं ?


जवाब: computer


पहेली 28. कमर बांधे घर में रहती हूं
सुबह-शाम जरूरत है आती हूं
बताओ मैं कौन हूं ?


जवाब: झाड़ू


पहेली 29. Key और अंग्रेजी के अक्षर v को मिलने पर कौन सा फल बनेगा ?


जवाब: Kivi

पहेली 30. जल से भरा एक घड़ा
जो है सबसे ऊँचा लटका
पिलो पानी है बहुत मीठा
जरा सा भी नहीं खट्टा
बताओं वह क्या है?


जवाब: नारियाल

पहेली 31. एक लड़की को इशारे करते हुए रोहन ने कहा कि वह मेरे पिता के इकलौते बच्चे की बेटी है तो बताओ रोहन लकड़ी के रिश्ते में क्या होगा?


जवाब: माता


पहेली 32. A पुत्र है z का, D पुत्री है A की, E बुआ है D की और C पुत्र है E का, तो बताओ C रिश्ते में A का लगेगा?


उत्तर: भांजा


पहेली 33. अजय अपने सामने बैठी हुई महिला को बताता है, कि वह मेरी पत्नी के पति की मां की बेटी है, तो बताओ उस महिला का अजय से क्या सम्बन्ध है ?


उत्तर: बहन


पहेली 34. वह कौन सा चीज है
जो दिखे हरा पर
हाथ में लग जाए तब दिखे लाल


जवाब: मेहंदी


पहेली 35. जितना खीलाओ उतना तेज हो जाऊं
पर पिलाते ही मैं खत्म हो जाऊं
बताओं मैं कौन हूं?


जवाब: आग


पहेली 36. Pea और अंग्रेजी के अक्षर CH को मिलने पर कौन सा फल बनेगा ?


जवाब: Peaches

पहेली 37. कान बड़े हैं काया छोटी
कोमल-कोमल बाल
चौकस इतना पकड़ न पाये कोई
तेज है उसकी चाल बताओ वह कौन है?


जवाब: खरगोश


पहेली 38. मैं हूं एक अनोखी रानी पैरो से मैं पीती पानी खुद को जलकर करे रौशन


जवाब: लालटेन


पहेली 39. ऐसी कौन सा place है, जहाँ पर सड़क है पर गाड़ी नहीं, जंगल है पर पेड़ नहीं और शहर है पर घर नहीं ?


जवाब: नक्शा

पहेली 40. क्रोध से सब को दुःख देते हैं
प्यार से सब को सुख देते हैं
सच मैं, झूठ भी मैं हूं
बताओ तो मैं कौन हूं?


जवाब: शब्द


पहेली 41. सिर छोटा और पेट बड़ा
तीन टांग पर है खड़ा
खाता हवा और पीता तेल
फिर दिखलाता अपना खेल


जवाब: स्टोव


पहेली 42. एक किले के केवल दो द्वार
उनमें सैनिक लकड़ीदार
टकराए जब दीवारों से
ख़त्म हो जाये उनका संसार


जवाब: माचिस


पहेली 43. मैं कौन हूं जब भी मारता हूं लोग खुशियां मनाते है?


जवाब: केक

पहेली 44. एक टेबल पर दो प्लेट में एक-एक अंडे रखे हैं, एक गिर कर टूट गया, प्लेट में कितने अंडे बचे?


जवाब: 2 अंडे


पहेली 45. अकबर के शासन काल में आगरा में भयंकर बाढ़ आई, पूरा आगरा डूब गया परंतु ताजमहल को कुछ भी नाही हुआ बताओ कैसे?


जवाब: ताज महल अकबर के शासन काल में नही बना था, शाहजहां के शासन काल में बना था.


पहेली 46. डिब्बे पे डिब्बा, डब्बे का गाँव,
चलती फिरती पूरा बस्ती है, लोहे का पांव ?


जवाब: रेलगाड़ी


पहेली 47. दो अक्षर का नाम है,
पर पैर है चार,
उन पैर से चल नहीं पाता,
बताओ मैं हूं कौन?


जवाब: कुर्सी


पहेली 48. रंग बिरंगा बदन है इसका
कुदरत का वरदान मिला
इतनी सुंदर रूप पाकर भी केवल
दो अक्षर का नाम मिला, बताओं वह क्या ?


जवाब: मोर

पहेली 49. ऐसा कौन सा चीज है जिसको जितना खर्च करे उतना पढ़ता है?


जवाब: ज्ञान

पहेली 50. वह क्या है जो साल में एक बार आता हैं, महीने में दो बार आता है, हफ्ते में चार बार आता है और दिन में छः बार आता है?

जवाब: पहेली के अनुसार यहां अंग्रेजी के अक्षर F को लेते है.
1 साल में 12 महीने होते है January February March April May June July August September October November December इसमें फरवरी में ही F आया.
उसी प्रकार महीने में 2 बार यानी 4 हफ्ते होते हैं first second third और fourth तब इन चारों हफ्ते में केवल first और fourth में ही f आया है.
हफ्ते में चार बार यानी एक हफ्ते में सात दिन होते है, first day, second day, third day, fourth day, fifth day, sixth day, seven day इन सातों दिनों में केवल First day, Fourth day, और Fifth day में F अक्षर आया है जिसमें कुल चार बार F आया है.
दिन में छः बार मतलब एक दिन में 24 घंटे होते है. इस प्रकार one two three four … six seven Eight nine …. Thirteen fourteen fifteenth.. seventeen eighteen nineteenth twenty में count करने पर F 6 बार आया होगा.

वह कौन सी चीज है , जो सूखी हो तो 2 किलो , गीली हो तो 1 किलो ,अगर जल जाए तो 3 किलो हो जाती हैं ?


Like it? Share with your friends!

-1

Comments

comments