Paheliyan in Hindi - शादी से पहले दुल्हन का बाप दूल्हे को क्या देता है जो बाद में वापिस ले लेता है - Mehul Jain

Paheliyan in Hindi – शादी से पहले दुल्हन का बाप दूल्हे को क्या देता है जो बाद में वापिस ले लेता है


-4

आज आपके लिए वापिस से लाए है 15 मजेदार पहेलियाँ

Paheliyan in Hindi

पहेली – 1. एक लड़की ने फुटबॉल को लात मारी और वो फुटबॉल 10 फीट दूर जाकर बिना किसी चीज़ से टकराए उस लड़की के पास वापिस आ गयी बताइये कैसे ?
जवाब: क्योकि लड़की ने फुटबॉल को ऊपर की तरफ किक मारी थी और वो फुटबॉल बिना किसी चीज से टकराए अपने आप लड़की के पास आ गया।

पहेली-2. एक बड़ी नदी के दूसरे तरफ आटा चक्की है और रामू को 100 किलो आटा पिसवाना है, पर नदी पार करने के लिए वहा कोई पूल ही नहीं है तो बताइये रामू आटा कैसे पिसवायेगा ?
जवाब: कैसे भी नहीं क्योकि आटा पहलेसे ही पिसवाया हुवा होता है।

पहेली – 3. वह कौन है जिसका कोई सिर नहीं है फिर भी वह टोपी पहनती है?
जवाब: बोतल

पहेली – 4. खाने का नाम बताइए?

जवाब: रोटी

पहेली – 5. दो अखर का नाम है मेरा किन्तु पाँव है चार उन पाँव से चल नहीं पाता पूछ पहेली हो तैयार?
जवाब: मटका

पहेली – 6. ऐसी कौनसी चीज़ है जिसे हम कैद करके नहीं रख सकते ?
जवाब: परछाई

20 हसमुख पहेलियाँ – ऐसी कौनसी सब्जी है जिसमे ताला और चाबी दोनो आते है ?

पहेली-7 mobile का password guess कीजिये:
4 grapes
1 apple
7 bananas
7 mangos
जवाब: pass

पहेली – 8. ऐसी कौन सी चीज़ है जिसके पास head और tail है पर body नहीं है ?
जवाब: coin सिक्का

25 Best Paheliyan in Hindi

पहेली – 9. ऐसी कौन सी चीज़ है जिसे हम जितना खींचे वह उतनी छोटी हो जाती है ?
जवाब: सिगरेट

पहेली – 10. कौनसा काम है जिसे आदमी अपनी जिंदगी में सिर्फ एक बार ही करता है लेकिन औरत हर रोज करती है?
जवाब: मांग में सिंदूर भरना

पहेली – 11. ऐसी कौनसी चीज़ है जिसके पास पंख नहीं फिर भी वह उड़ती है हाथ नहीं है फिर भी वह लड़ती है ?
जवाब: पतंग

Read this also – लड़के का ससुर लड़की के ससुर का बाप है… Paheliyan in Hindi

पहेली – 12. ऐसा कौनसा फल है जो कच्चा होने पर मीठा लगता है और पकने पर खट्टा लगता है ?
जवाब: अनानास

पहेली – 13. एक औरत सबके सामने पहन सकती है पर अपने पति के सामने नहीं पहन सकती बताओ क्या ?
जवाब: सफेद साड़ी

पहेली – 14. सोमवार का दिन था दो चोर बैंक लूट कर एक कार मे भागे पुलिस ने चोर का पीछा किया पीछा करने पर पता चला की चोर की कार के पीछे की लाइट ख़राब थी और पुलिस की जीप की हेड लाइट ख़राब थी बताओ पुलिस ने चोर को कैसे पकड़ा ?
जवाब: उत्तर सोमवार का दिन था और दिन में लाइट की जरुरत नहीं होती है।

पहेली 15. शादी से पहले दुल्हन का बाप दूल्हे को क्या देता है जो शादी के बाद वापस ले लेता है? बताओ!
जवाब: सुख और चैन

Please Subscribe Our Youtube Channel – Mehul Jain


Like it? Share with your friends!

-4

Comments

comments