तीन दोस्त थे हिंगी अंग्रेजी और गणित तीनो का एक्सीडेंट हो गया , गणित क्या बोलेगा ? 20 Majedar Paheliyan - Mehul Jain

तीन दोस्त थे हिंगी अंग्रेजी और गणित तीनो का एक्सीडेंट हो गया , गणित क्या बोलेगा ? 20 Majedar Paheliyan


-7

पहेली – 1
अगर मेहुल की मां गुंजन की मां की पुत्री है तो बताइए मेहुल गुंजन का कौन है ?

जवाब – मेहुल गुंजन का भांजा है

पहेली – 2
ऐसी कौनसी चीज है जो बांधने के बाद भी चलती है ?

जवाब – घड़ी

पहेली – 3
तारो के संग आता है, तारो के संग जाता है, बुद्धि जिसकी दुर्बल हो, इसकी पदवी पाता है ।

जवाब – उल्लू

सवाल – 4
100 मिलियन में कितने रुपए होते है ?

जवाब -100 Million = 10 Crore

पहेली – 5 सरिता देवी के 9 लड़कियाँ हैं और उन सभी लड़कियों का एक-एक भाई है. सरिता देवी की कुल कितनी संतानें हैं ?
जवाब -10

पहेली – 6
इंग्लिश का एक ऐसा शब्द बताओ जिसमें A से लेकर F तक Letters आते है ?

जवाब – Feedback

पहेली – 7

दो अक्षर की मैं बहना, उल्टा-सीधा एक रहना ?
जवाब – दीदी

पहेली – 8 आगे नागिन भागी जाए पीछे अंडा देती जाए ।
जवाब सुई

पहेली – 9
बताओ इनमें से क्या सही है
9 और 5 तेरा
9 प्लस 5 तेरा

जवाब – कोई भी सही नहीं है

सवाल – 10
इंटरनेट का मालिक कौन है ?

जवाब – इंटरनेट का मालिक कोई नहीं है। दरअसल इंटरनेट पर किसी एक व्यक्ति या देश का अधिकार नहीं है। इंटरनेट विभिन्न देशों के सहयोग से चलता है।

पहेली – 11
इधर चली में उधर चली जाने कहा में किधर चली…

जवाब – सड़क

पहेली – 12
प्रथम कटे तो जल जाती हूं, मध्य कटे तो म्याऊं । वर्षा मे बादल संग रहती, मै क्यो अपना नाम बताऊं ।

जवाब – बिजली

पहेली – 13
वो कौन है जिसका पेट फूला हुआ है मगर वो दवाई नही खाता और दिन रात बिस्तर पर ही लेटा हुआ रहता है ?

जवाब -तकिया

पहेली – 14
आते ही आधा नाम बताऊं, कभी अशुभ मै समझा जाऊं ।

जवाब – छींक

पहेली – 15
कौनसी चीज एक साथ सफेद और पीली हो सकती है ?

जवाब – दात

पहेली – 16
काली चादर में चावल बंधे, दिन में गायब रात को खुले ।

जवाब – तारे

पहेली – 17
छोटे बड़े सभी को भाए, बूझ सके तो बूझ । गोल मटोल रंग है पीला, पेट में दाढ़ी मूंछ ।

जवाब – आम

पहेली – 18
दशरथ राम के पिता का क्या है ?

जवाब – नाम है

पहेली – 19
गोरी से गोरी लड़की की भी एक चीज काली होती है, बताइए वह क्या है ?

जवाब – परछाई

20 पहेली
3 दोस्त थे उनका नाम हिन्दी अंग्रेजी गणित था वो बाहर घूमने गए अचानक तीनो का ऐक्सीडेंट हो गया तो 3. तो बताओ गणित ने क्या कहा ?

  1. हिन्दी ने कहा मदद करो, मदद करो
  2. अंग्रेजी ने कहा हैल्प मी, हैल्प मी

जवाब – हिन्दी, अंग्रेजी और गणित, यह उन तीनो के नाम है, इसका मतलब यह नही की वह तीनो उसी भाषा मे बात करे


Like it? Share with your friends!

-7

Comments

comments