ऐसा कौन सा जानवर है जो कभी पानी नहीं पीता है ?


0
3 shares

Interesting GK in Hindi

तो दोस्तों हाजिर है आपके लिए 12 ऐसे दिलचस्प सवाल जिन्हे आप शायद ही बता पाएंगे…

1. वह कौन सा जानवर है जो भूख लगने पर अपना शरीर खा सकता है ?

जवाब- चूहा.

चूहे अपने शरीर के हिस्से को खा सकता है यदि उसे भूख लगे. चूहे में सूंघने और चखने की शक्ति अधिक होती है, ये चूहे मारने की दवाई को एक बार में थोड़ा सा चख कर हमेशा के लिए याद भी रख सकता है.

2. तम्बाकू पर पूरी तरह प्रतिबन्ध लगाने वाला विश्व का पहला देश कौन सा हैं ?

जवाब- भूटान.

भूटान में तंबाकू पर पूरी तरह से प्रतिबंध है. 2004 में तंबाकू बिकारी पर प्रतिबंध लगा और 2010 में इसकी पैदावार और खरीद बिक्री पर रोक लगा कर पूरे विश्व में पहला देश बन गया जो तंबाकू पर बैन लगाया हुआ है.

Konsa janwar pani nahi pita

3. दुनिया का सबसे बड़ा फिल्म निर्माता देश कौन सा है ?

जवाब- भारत दुनिया का सबसे बड़ा फिल्म निर्माता है. आपको बता दे की भारतीय सिनेमा के प्रवर्तक दादा साहब फालके जी है.

4. हिंदी के बाद भारत में सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा कौन सी है ?

जवाब- भारत में हिंदी सबसे ज्यादा बोले जाने वाली भाषा है. 2011 की रिपोर्ट के अनुसार देश में 43.63% लोग हिंदी बोलते हैं. हिंदी के बाद दूसरे स्थान पर बांग्ला भाषा देश में सबसे ज्यादा बोली जाती है. देश में 8.3% लोग बांग्ला बोलने वाले हैं.

5. बताइए विश्व में प्रथम रेल किस देश में चली थी ?

जवाब- विश्व की पहली रेल सेवा इंग्लैंड (1826) में शुरू हुई. यह स्टॉकटन से डार्लिंगटन तक चलाई गई थी.

6.  भारत में सबसे पहले सूर्य किस राज्य में निकलता है ?

जवाब- अरुणाचल प्रदेश.

हमारे देश में सूर्य की पहली किरण अरुणाचल प्रदेश के डोंग घाटी पर पहुंचती है. आपको बता दे की सूर्य की किरण धरती तक पहुंच ने में केवल 8 मिनट का समय लेती है.

7. भारत के पहले क्रिकेट टेस्ट टीम कप्तान कौन थे ?

जवाब- टीम इंडिया ने साल 1932 में पहला टेस्ट मैच खेला था. भारतीय टीम एक टेस्ट मैच की सीरीज खेलने इंग्लैंड गई थी. तब भारतीय टीम की कमान सीके नायडू (CK Nayudu) ने संभाली थी.

Important Question

8. एक किलो में कितने लीटर होते हैं ?

जवाब- यह अलग-अलग लिक्विड की अलग-अलग प्रकृति पर निर्भर करता है. जैसे- 1 लीटर घी को जमा दिया जाए तो उसमें 990 ग्राम होते हैं. वहीं एक लीटर खाद्य तेल का वजन 910 ग्राम होता है. जबकि एक लीटर दूध का वजन 1032 ग्राम होता है.

9. भारत में पहला अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कब मनाया गया था ?

जवाब- 21 जून 2015.

योग दिवस भारत में सबसे पहले 21 जून 2015 को हुआ. इस दिवस को मनाए जाने के लिए सबसे पहले भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी ने 2014 को सयुक्त राष्ट्र में की थी.

10. विश्व की सबसे पुरानी भाषा क्या है?


जवाब- सबसे पुरानी भाषा संस्कृत है. भारत के सभी वेद पुराण संस्कृत में ही लिखे गए है.

11. बिजली का आविष्कार किसने किया था?


जवाब- बिजली उत्पादन के मूलभूत सिद्धान्त की खोज वैज्ञानिक माइकेल फैराडे ने 1820 के दशक के दौरान और 1830 के दशक के आरम्भिक काल में किया था.

12. ऐसा कौन सा जनवर है जो कभी पानी नहीं पीता है ?

(A) ऊँट
(B) चमगादड़
(C) कंगारू
(D) कंगारू रैट

कंगारू रैट (Kangaroo Rat)

ऐसा कंगारू रैट जानवर है जो कभी पानी नहीं पीता है। वे उत्तरी अमेरिका के रेगिस्तान जलवायु में रहते हैं। इन्होंने रेगिस्तानी जीवन को पूरी तरह अनुकूल बना लिया है जिसके कारण कंगारू रैट को कभी पसीना नहीं आता। अपने को ठंडा रखने के लिए ये बिल से रात में ही बाहर आते है और अपने शरीर के पानी को संरक्षित करते है। ये बहुत अच्छे कूदने वाले भी होते है ​और शिकारियों से बचने के लिए 9 ‘(2.7 मीटर) तक छलांग लगा सकते हैं। साथ ही कंगारू रैट उल्लू के पंखों की आवाज भी सुन सकते हैं!

Thank You☺️



Like it? Share with your friends!

0
3 shares

What's Your Reaction?

Funny Funny
0
Funny
confused confused
2
confused
love love
1
love
lol lol
0
lol
omg omg
0
omg

Comments

comments