आज के पोस्ट में हम देखेंगे 20 बहुत ही ज्यादा दिमाग लगाने वाला पहेली 20 Very Intresting Brain Riddles और उसके जवाब तो अगर आप भी देखते है पहेलियां और पढ़ते है पहेलियां तो ये पोस्ट आपको बहुत अच्छा लगेगा चलो सुरु करते है बिना समय व्यतीत किए
पहेली .1 जितना आप उसमे से निकालेंगे, वह उतना ही बढ़ता जाएगा?
उत्तर . गड्ढा
पहेली .2 ऐसी कौन-सी चीज़ हैं जो लड़की शादी से पहले नहीं पहन सकती हैं?
उत्तर. मंगलसूत्र
उत्तर . कोयला
पहेली .4 पीला-पीला ढीला-ढीला,
चीर दिया गीला-गीला,
अन्दर बाहर है चमकीला, सबको
भाता बड़ा रसीला?
उत्तर . आम

पहेली .5 ऐसा कौनसा फल है जिसको सीधा लिखने पर लड़की का नाम आता है ? Aisa Konsa Fal hai jise seedha karne par ladki ka naam aata hai ?
उत्तर . सीताफल ‘(सीता)
पहेली .6 लड़की की वह कौन सी चीज है जिसे वह खुद भी नही देख सकती है ?
उत्तर – आत्मा
पहेली .7 वह क्या है जिसका पूरा कंट्रोल आपके हाथ में है मगर आप उसे देख या छू नहीं सकते है?
उत्तर . आवाज
पहेली .8 एक टांग से खड़ा हुआ हूं, एक जगह पर अड़ा हुआ हूं। भारी छाता मैंने है ताना, सब जीवों को देता हूं खाना?
उत्तर . पेड़

पहेली .9 इसका तन है पत्थर जैसा, फिर भी घाव भरे। नन्ही-सी यह गांठ-गठीली, खूब कमाल करे।
उत्तर . हल्दी
पहेली .10 ऊंट की बैठक, हिरण की चाल । गायब दुम है, गायब है बाल ।
उत्तर . मेढ़क
पहेली .11 युद्ध नहीं होता पर लड़ते राजा, वजीर । पैदल सेना आगे चलती बिना लिए शमशीर।

उत्तर . शतरंज
पहेली .12 उस नारी का यह सिंगार, सिर पर नथुनी, पेट पर धार। गुफा उसकी रहती बहुरंगी, पांव नहीं पर चाल बेढंगी।

उत्तर . कृपाण
पहेली .13 एक बाग में फल अनेक, उन फूलों का राजा एक बगिया में जब राजा आए, बगिया में चांदनी छा जाए।
उत्तर . बीज
पहेली .14 जितना आगे बढ़ोगे उतना पीछे छोड़ते जाओगे, बूझो तो जाने ?
उत्तर :- कदम
पहेली .15 हरे हरे से है दिखे पक्के हो या कच्चे, भीतर से यह लाल मलाई जैसे ठंडे मीठे लच्छे।
उत्तर- तरबूज।

पहेली .16 सफेद तन हरी पूंछ, न बुझे तो नानी से पूछ ॥
उत्तर- मूली।
पहेली .17 हरी है उसकी काया, लाल मकान में, काला शैतान समाया।
उत्तर- तरबूज़।
पहेली .18 दो अक्षर का उसका नाम, हिमालय से वह निकलती, पाप सभी के धोती।
उत्तर- गंगा।
पहेली .19 – 5 और 9 के बीच ऐसा कौनसा चिन्ह लगाए की आने वाली संख्या 5 से ज्यादा हो और 9 से कम हो ?

उत्तर . Point 5.9
पहेली .20 ऐसा कौन सा फल है जिसको उल्टा करने पर लड़की का नाम आता है ?

उत्तर . खीरा ‘(राखी)
तो आज के पोस्ट में बस इतना ही अगर ये 20 पहेलियां आपको पसंद आई हो तो कमेंट कर के जरूर बताना और आपको सबसे ज्यादा कौन सा पहेली अच्छा लगे हमे जरूर बताएं तो चलिए आज के पोस्ट में बस इतना ही मिलते है फिर ऐसे ही मजेदार पहेलियां के साथ बाए 🙏
- Vah Kon hai jo hamesha daudata hai kabhi chalta nahi hai – 15 Paheliyan in Hindi
- Paheliyan in English with Answer Part-3
- Vah Kya Hai Jiske Pas bahut Aankh Hai Lekin Vo Dekh Nahi Sakata H | 15 Paheliyan By Mehul Jain
- पानी से पैदा होता है, पानी में मर जाता है,भोजन से तो मेरा गहरा नाता है? | 10 Mind Blowing Riddles
- वो क्या है जो रात में रोती है और दिन में सोती है ? | 10 Very Intresting Paheliyan By Mehul Jain