
सवाल -1 भारत का कौन सा राज्य कभी अंग्रेजों का गुलाम नहीं हुआ था?
जवाब- गोवा
सवाल -2 भारत का कौन सा राज्य सबसे
गरीब है?
जवाब- बिहार
सवाल -3 मनुष्य की एक आंख का वजन
कितना होता है?
जवाब- 8 ग्राम
सवाल -4 भारत में चांदी का सर्वाधिक उत्पादन करने वाला राज्य कौन सा है?
जवाब- राजस्थान
सवाल -5 कौन सा जीव पानी पीते ही मर
जाता है?
जवाब- कंगारू रेट

सवाल -6 सबसे पहले इंटरनेट का उपयोग किस देश में हुआ था?
जवाब- अमेरीका
सवाल -7 हिंदी बोलने वाली रोबोट का नाम क्या hai ?
जवाब- Rashmi

सवाल -8 किस जीव की आंखें नहीं होती हैं?
जवाब- केंचुआ

सवाल -9 किस देश में पांच सूर्य दिखाई देते हैं?
जवाब- चीन
सवाल -10 वह कौन सा जीव है जो अपनी आखें बंद करके भी देख सकता है ? Konsa Jeev Aankhe Band Karke bhi dekh sakta hai ?
जवाब- ऊंट (Camel ) {ऊँट एक ऐसा प्राणी है जो आँखे बंद कर के भी देख सकता है। ऊँट की आँखों में तीन पलकें होती है। जो धूल और कण से भी रक्षा करती है। चूँकि सभी जीवों के लिए आँखें बहुत ही कोमल अंग है। इसलिए प्रकृति ने ऊँट को ऐसी पलकें दी है जिससे वे अपने आँखों की रक्षा कर सके।}

तो आपको ये पोस्ट कैसा लगा कमेंट में जरूर बताएं अगर आपको पसन्द आया तो अपने दोस्तो को भी शेयर कर के बता सकते है और अपना फीडबैक जरूर दीजियेगा हमे सपोर्ट करने के लिए।
- Vah Kon hai jo hamesha daudata hai kabhi chalta nahi hai – 15 Paheliyan in Hindi
- Paheliyan in English with Answer Part-3
- Vah Kya Hai Jiske Pas bahut Aankh Hai Lekin Vo Dekh Nahi Sakata H | 15 Paheliyan By Mehul Jain
- पानी से पैदा होता है, पानी में मर जाता है,भोजन से तो मेरा गहरा नाता है? | 10 Mind Blowing Riddles
- वो क्या है जो रात में रोती है और दिन में सोती है ? | 10 Very Intresting Paheliyan By Mehul Jain