वह कौन सी चीज है , जो सूखी हो तो 2 किलो , गीली हो तो 1 किलो और जल जाए तो 3 किलो हो जाती हैं ? Interesting GK


-4
11 shares, -4 points

1. “क्षमावाणी” त्योहार का संबंध किस धर्म से है ?

जवाब – जैन धर्म से.

क्षमावाणी या forgiveness day जैन धर्म के अनुयायियों द्वारा मनाया जाता है. इस दिन अनुयायि अपने अनजाने में किए गए भूल या गलती के लिए क्षमा मांगते है.

2. उगादी उत्सव किस राज्य में मनाया जाता है?

जवाब – कर्नाटक में.

उगादी या तेलगु का नया वर्ष प्रत्येक वर्ष कर्नाटक, आंध्र प्रदेश तथा तेलंगाना में मनाया जाता है, यह एक पवित्र पर्व में से एक है. इस पर्व को चैत्र माह के पहले दिन से ही मनाया जाता है.

3. अंतर्राष्ट्रीय नेल्सन मंडेला दिवस कब मनाया जाता है ?

जवाब – 18 जुलाई को.

नेल्सन मंडेला अन्तर्राष्ट्रीय दिवस प्रत्येक साल के 18 जुलाई को संयुक्त राष्ट्र द्वारा शान्ति के लिए नोबल पुरस्कार विजेता पूर्व दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला के जन्म के दिन ही मनाया जाता है. इसकी शुरुआत 2010 से हुई.

4. इलेक्ट्रॉन की खोज किसने की थी ?

जवाब – इलेक्ट्रॉन की खोज जे जे थॉमसन ने की थी.

िटिश फिजिक्स विज्ञानी जे. जे. थॉमसन ने सन् 1897 में एक परीक्षण के दौरान उन्होंने “क्रुक्स नलिका” (Crookes tube) पर एक ऋणावेशित कण पाया जिसे ही इलेक्ट्रॉन कहा गया.

5. भारतीय रेलवे में डीजल इंजन चलाने वाली प्रथम महिला कौन थीं ?

जवाब – सुरेखा यादव. 1988 में वह भारत की महिला ट्रेन चालक बनीं थीं. 1988 में वह भारत की महिला ट्रेन चालक बनीं थीं. उन्होंने डेक्कन क्वीन नामक रेलगाड़ी को पुणे से सीएसटी (मुंबई) तक ले जाने के लिए एशिया की पहली महिला ट्रेन ड्राइवर थीं.

6. एक स्टैण्डर्ड कम्प्यूटर कीबोर्ड का आमतौर पर सबसे लम्बा बटन कौन सा होता है ?

जवाब – स्पेस बार का.

Standard Keyboard में कुल 104 बटन होते हैं, इस प्रकार के कीबोर्ड घर और ऑफिस में उपयोग में लाई जाती हैं.

7. किस जानवर का दूध पीने से नशा होता है ?

जवाब – मादा हाथी के दूध में अल्कोहल पाया जाता हैं अत: मादा हाथी का दूध पीने से नशा होता है।

8. विंबलडन 2021 का खिताब किसने जीत लिया है ?

जवाब – नोवाक जोकोविच ने.

विंबलडन चैंपियनशिप 2021 में नोवाक जोकोविक ने फाइनल मुकाबले में इटली के युवा खिलाड़ी मेटेयो बेरेटिनी को 6-7 (4-7), 6-4, 6-4, 6-3 से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया.

9. हाल ही में फिल्म अभिनेता दिलीप कुमार का निधन हुआ है, उनकी पहली फिल्म कौन सी थी ?

जवाब – दिलीप कुमार की पहली फिल्म ज्वार भाटा थी जो साल 1944 में रिलीज हुई थी।

10. फरवरी 2022 में कौन सा राज्य खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021 का आयोजन करेगा ?

जवाब – हरियाणा.

इंडिया यूथ गेम्स का आयोजन इसी वर्ष को होना था परंतु कोरोना महामारी के कारण इसको फरवरी 2022 में होगा. इस गेम्स का शुभंकर ‘धाकड़’ होगा.

11. हाल ही में देश का नया शिक्षा मंत्री किसे नियुक्त किया गया है ?

जवाब – धर्मेन्द्र प्रधान को.

धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) को नया केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय नियुक्त किया गया. पहले वे पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस और स्टील मंत्रालय में थे.

12. केंद्रीय मंत्रिमंडल विस्तार में किरन रिजिजू की जगह किसे नया खेल मंत्री बनाया गया है ?

जवाब – अनुराग ठाकुर को.

वे 2014 के आम चुनावों में हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर से लोकसभा के लिए निर्वाचित हुए है.

13. प्रतिवर्ष पुरे भारत में 29 जून को ‘राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस’ किनके जन्मदिवस पर मनाया जाता है ?

जवाब – प्रशांत चन्द्र महालनोबिस के जन्मदिवस पर.

राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस को प्रत्येक वर्ष 29 जून को पीसी महालनोबिस के जन्म दिवस पर मनाया जाता है. उनको भारतीय सांख्यिकी का जनक माना जाता है.

14. वह कौन सी चीज है , जो सूखी हो तो 2 किलो , गीली हो तो 1 किलो ,अगर जल जाए तो 3 किलो हो जाती हैं ?

सल्फर / सल्फर इन विशेष लक्षणों को पूरा करते हैं। इसमें दो की एक विशिष्ट गुरुत्व है और हाइड्रोफोबिक है, जिससे कि इसका स्पष्ट भार उछाल के कारण पानी के नीचे तराजू हो जाता है और सल्फर डाइऑक्साइड के आणविक द्रव्य रोधक सल्फर / सल्फर की दो बार है, ऑक्सीजन में आधा जन सल्फर होता है लगभग 3 जी पूरी दहन के पास मानते हैं।

यह एक चाल का सवाल है क्योंकि उदारीकरण वास्तव में परमाणु के द्रव्यमान को नहीं बदलता है और इसलिए वास्तविक द्रव्यमान अभी भी 2 किग्रा है, यह केवल पानी के सापेक्ष इसके परमाणु गुणों के कारण अन्यथा प्रतीत होता है।

सल्फर की विशिष्ट गुरुत्वाकर्षण 2 है। इसका मतलब है कि अगर आप पानी के नीचे सल्फर की 2 किग्रा गांठ का वजन कर रहे थे (यानी वेईटी) तो इसमें केवल 1 किग्रा का स्पष्ट वजन होगा। जब वे जलाएं (ऑक्सीजन जोड़ा जाता है) तब सब कुछ अधिक वजन होता है सल्फर में 16 की एक परमाणु संख्या है। यदि यह एक-एक-एक आधार पर ऑक्सीजन (परमाणु संख्या 8) के साथ जोड़ती है, तो यह 1 1/2 गुना ज्यादा होगा, इसका मतलब है कि 2 किलो वजन 3 किलो होगा।

15. हेली पुच्छल तारा को पहली बार कब देखा गया था ?

जवाब – सन 1910 में.

हैली धूमकेतु को एक लघु-अवधि धूमकेतु के रूप में भी जाना जाता हैं. इसको धरती पर प्रत्येक 75 – 76 वर्ष के अंतराल में देखा जा सकता है.


Like it? Share with your friends!

-4
11 shares, -4 points

What's Your Reaction?

Funny Funny
2
Funny
confused confused
3
confused
love love
1
love
lol lol
1
lol
omg omg
0
omg

Comments

comments