बच्चों की पहेलियाँ- bachho ki paheliyan - Mehul Jain

बच्चों की पहेलियाँ- bachho ki paheliyan


3

पहेली 1. फूल भी हूँ, फल भी हूँ, और हूँ मिठाई, तो बताओ, क्या हूँ मैं भाई?

जवाब– गुलाब जामुन
गुलाब एक फुल का नाम है, और जामुन एक फल होता है। उसी प्रकार हम कह सकते है की गुलाब जामुन इसका सही जवाब है।

पहेली 2. कौन सी ऐसी जगह है जहां अमीर व गरीब आदमी दोनों को कटोरी लेकर खड़ा रहना पड़ता है?

जवाब– गोलगप्पे की दुकान

पहले 3. काली काली माँ लाल लाल बच्चे जिधर जाए माँ उधर जाए बच्चे। बताओ वह क्या?

जवाब– ट्रेन

पहेली 4. हरी हरी मछली के, हरे हरे अंडे, जल्दी से बूझो पहेली, वरना पडेंगे मोटे डंडे?

जवाब– मटर

पहेली 5. दिन में सोए,
रात में रोए,
जितना रोए,
उतना खोए।
बताओ वह कौन है?

जवाब– मोमबत्ती

पहेली 6. तीन अक्षर का मेरा नाम,
उल्टा सीधा एक समान? बताओ वह क्या नाम?

जवाब– जहाज
जहाज को आगे से लिखो या उल्टा लिखो एक ही पढ़ा जायेगा।

पहेली 7. एक थाल मोतियों से भरा सबके सर पर उल्टा धरा चारों ओर फिरे वो थाल मोती उससे एक ना गिरे। बताओ क्या?

जवाब– तारे

पहेली 8. पता लगा लिए तो माने “कटोरे पे कटोरा, बेटा बाप से भी गोरा”।

जवाब– नारियल

पहेली 9. वो चीज बताओ, जिसे खाने से पहले तोड़ना पड़ता है?

जवाब– अंडा

पहेली 10. दो दोस्त हमेशा रहे साथ-साथ, दोनों के रंग रूप एक समान, एक बिछड़ जाए तो दूसरा काम न आए।

जवाब– जूते

पहेली 11. मेरे चार है पाँव, लोगो का भार उठा लू, फिर भी ना थकूं। बताओ मैं कौन हूं?

जवाब– चेयर (कुर्सी)

पहेली 12. बिना पैर के चलती रहती, अपने हाथों से मुंह को पोंछती रहती, बताओ वह है कौन?

जवाब– घड़ी

पहेली 13. गोल है पर गेंद नहींं, पूंछ है पर जानवर नहीं। हम बच्चे उसकी पूंछ को पकड़कर खलते-हंसते और हैं खिलखिलाते। तो बताओ वह क्या?

जवाब– गुब्बारा

पहेली 14. एक पक्ष व रंग तीन, आसमान में उड़ान भरते देते हम सबको सुकून। बताओ वह चीज कौन?

जवाब– भारत की राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा

पहेली 15. मुझे उल्टा करने पर लगूंगा नौ जवान। मेरे बिना अधूरा है ये जीवन। बताओ तो मैं हू कौन?

जवाब– वायु

पहेली 16. मैं जून में रहती हूं, मगर दिसंबर में नहीं। जल्दी बताओ क्या है जवाब वरना पड़ेगे डंडे अभी के अभी।

जवाब– गर्मी

पहेली 17. वह फूल होके भी उसमें न कोई रंग है और न है कोई खुशबू, बताओ कौन-सा फूल है?

जवाब– अप्रैल फूल

पहेली 18. मैं वो चीज हूं, जो पूरे कमरा में समा जाऊं फिर भी मैं जगह नहीं घेरूँ।

जवाब– रोशनी या प्रकाश

पहेली 19. पेड़ की डाली पर बैठी वह गीत गाती, तुम्हें वह सुंदर गीत है सुनाती। बताओ वह कौन?

जवाब– चिड़िया

पहेली 20. न किसी से प्यार न किसी से बैर, फिर भी नहीं मेरी खैर। मुझसे गानों की रोनक बढ़ती, फिर भी मुझे थप्पड़ हैं पड़ते। बताओ वह क्या है?

जवाब– ढोलक


Like it? Share with your friends!

3

Comments

comments