Q1. निम्नलिखित में से कहां पर महात्मा गांधी ने पहला सत्याग्रह आरंभ किया?
(a) अहमदाबाद
(b) बारदोली
(c) खेड़ा
(d) चम्पारन
Ans – (d) चम्पारन
भारत का पहला सत्याग्रह आंदोलन सन् 1917 में हुआ था. इसका नेतृत्वकर्ता महात्मा गांधी जी थे जिन्होंने सत्य के साथ रह कर अहिंसा पर डटे रहे.
Q2. विश्व का सर्वाधिक स्वर्ण उत्पादक देश निम्नलिखित में से कौन-सा है ?
- (A) कनाडा
- (B) संयुक्त राज्य अमेरिका
- (C) इंग्लैंड
- (D) दक्षिण अफ्रीका
Ans – (D) दक्षिण अफ्रीका
िश्व का सर्वाधिक सोने का उत्पादन करने वाला देश चीन है. इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका और पेरू भी है. वर्ष 2007 में चीन ने दक्षिण अफ्रीका को पीछे छोड़ कर प्रथम स्थान प्राप्त किया.
Q3. विश्व में चाँदी का सबसे बड़ा उत्पादक है ?
- (A) मैक्सिको
- (B) भारत
- (C) कनाडा
- (D) इनमें से कोई नहीं
Ans – (A) मैक्सिको
विश्व में चाँदी का सबसे बड़ा उत्पादक देश मैक्सिको का स्थान है. इस देश लगभग 2 मिलियन वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है.
Q4. विश्व में कुल भू-भाग के लगभग कितने भाग पर घासभूमियों का विस्तार पाया जाता है ?
- (A) 1/2
- (B) 1/4
- (C) 1/6
- (D) 1/5
Ans – (D) 1/5
विश्व में कुल भू-भाग के लगभग 1/5 भाग पर घासभूमियों का विस्तार पाया जाता है.
Q5. विश्व की सबसे व्यस्त व्यापारिक नदी है ?
- (A) रोन
- (B) राइन
- (C) मिसीपिसी
- (D) नील
Answer – (B) राइन
यूरोप महाद्वीप मे अवस्थित राईन नदी अन्तरराष्ट्रीय व्यापार की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है. क्योंकि यह इस नदी से मुख्यतः सभी देश व्यापार के लिए उपयोग करते है.
Q6. ‘अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस’ किस दिन मनाया जाता है ?
- (A) 8 मार्च
- (B) 8 फरवरी
- (C) 8 जनवरी
- (D) 8 अगस्त
Answer – (A) 8 मार्च
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की शुरुआत मज़दूर आंदोलन से हुआ है. वर्ष 1908 में सर्वप्रथम इस दिवस को मनाया गया था. प्रत्येक वर्ष अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च को मनाया जाता है.
Q7. सबसे अधिक डाकघर किस देश में है ?
- (A) भारत
- (B) फ्रांस
- (C) जापान
- (D) चीन
Answer – (A) भारत
दुनिया भर के देशों में भारत में सबसे अधिक डाक घर है यहां लगभग 1,55,618 डाक घर है. आपको बता दे कि भारत में डाक की शुरुआत 1854 में हुई.
Q8. ‘विश्व एड्स दिवस’ किस दिन मनाया जाता है ?
- (A) 1 अगस्त
- (B) 1 सितम्बर
- (C) 1 दिसम्बर
- (D) 1 फरवरी
Answer – (C) 1 दिसम्बर
प्रत्येक वर्ष 1 दिसंबर को विश्व एड्स दिवस मनाया जाता हैं. इसको शुरुआत वर्ष 1988 के बाद से हुई थी. इसका मुख्य उद्देश्य एचआईवी संक्रमण के प्रसार की वजह से एड्स महामारी के प्रति जागरूकता बढाना होता है.
Q9. द बकिंघम पॅलेस कहाँ पर स्थित है ?
- (A) भारत
- (B) पाकिस्तान
- (C) जापान
- (D) इंग्लेंड
Answer – (D) इंग्लेंड
बकिंघॅम पैलस ब्रिटिश राजशाही महल है. यह लंदन में अवस्थित है, इसमें मुख्यत्तः राजकीय आयोजनों और शाही आतिथ्य सत्कार किया जाता हैं.
Q10. द रॉयल पॅलेस ऑफ मॅड्रिड कहाँ पर स्थित है ?
- (A) बुल्गरिआ
- (B) सिडनी
- (C) स्पेन
- (D) उक्रैने
Answer – (C) स्पेन
मद्रिद का महल महल स्पेन के मद्रीद शहर में अवस्थित स्पेन के शाही परिवार का निवास स्थान है, परंतु शाही परिवार यहां निवास नहीं करते केवल इसे राज समारोह के लिए ही प्रयोग किया जाता है.
Q11. अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस कब मनाया जाता है ?
- (A) 1 अक्टूबर
- (B) 11 अक्टूबर
- (C) 1 दिसंबर
- (D) 11 दिसंबर
Ans – (B) 11 अक्टूबर
संयुक्त राष्ट्र महासभा के प्रस्ताव पारित के बाद प्रतिवर्ष 11 अक्तूबर को अंतराष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया जाता हैं.
Q12. विश्व स्वास्थ्य दिवस कब मनाया जाता हैं ?
- (A) 7 अप्रैल
- (B) 21 अप्रैल
- (C) 7 मई
- (D) 21 मई
Ans – (A) 7 अप्रैल
प्रतिवर्ष विश्व स्वास्थ्य संगठन के स्थापना दिवस के ही दिन 7 अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता हैं.