
आज हम इस पोस्ट में मजेदार पहेलियां देखने वाले है जो आपको हंसाने के साथ साथ सोचने पर मजबूर करदेगी। ऐसे ही हम आप के लिए समय समय पर हसमुख पहेलियां लाते रहते है। तो चलिए आज के 20 मज़ेदार पहेलियां को देखते है।
पहेली – 1 वह कोन है जो हमेशा काटता है, पर जब खराब हो जाता है, तो पत्थर को चाटता है ?
जवाब: चाकू

सवाल – 2 ऐसे कौनसे दो पेड़ है, जिनमें लकड़ी नहीं होती है ?
जवाब: अंगूर और केला
पहेली – 3 सोने के अलावा वह कौनसा काम है जिसे हम आँख बंद करके ही करते है ?
जवाब: छींकना
पहेली – 4 सरेआम में काटु जेब,
काटु बाजू और गला,
पुलिस कुछ नहीं कहती मुझको,
लोग भी कहे भला, बताइए में कोन हूं ?
जवाब: चाकू
सवाल – 5 वह कौनसा पक्षी है जो ऊंचा उड़ सकता है, पर चल नहीं सकता ?
जवाब: हमिंग बर्ड

जवाब: उम्र (Age)
पहेली – 7 मेरे पास गला है, पर सिर नहीं है, मेरी बाजू है, पर हाथ नहीं है, बताइए मैं कौन हूं ?
जवाब: टी शर्ट्स

जवाब: भाहड़ में
सवाल – 9 आदमी के शरीर की ऐसी कौनसी चीज है जिसकी जगह बदलते ही, उसका नाम भी बदल जाता है ?
जवाब: दाढ़ी मूंछ

जवाब: आसमान

जवाब: किस्मत
पहेली – 12 वो कौन है जो बगैर पैरो के भागता है और कभी लौटकर वापिस नहीं आता ?
जवाब: समय

जवाब: सियार

जवाब: उम्र
पहेली – 15 एक नारि के हैं दो बालक, दोनों एक ही रंग,
एक फिरे एक ठाढ रहे,
फिर भी दोनों संग?
जवाब: चक्की

पहेली – 16 वह जगह तो है एक ही, लेकिन वहा पर हर हफ्ते कुछ नया देखने को मिलता है, बताइए वो कौनसी जगह है ?
जवाब: सिनेमाघर

जवाब: ज्ञान
पहेली – 18 एक ऐसे अनाज का नाम बताइए, जिसका नाम एक तीर्थक्षेत्र का भी नाम है, और वहा पर दुनिया भर के लोग जाते है ?
जवाब: मक्का

जवाब: बचपन, जवानी और बुढ़ापा
पहेली 20 – एक ही शब्द आएगा
एक लड़की का नाम
एक कार का नाम
एक शहर का नाम
एक सिंगर का नाम
Honey एक शहर का नाम है जिसका पूरा नाम “Honey Grove” जो की United States के Texas में Fannin County में है
Honey लड़की का नाम भी होता है
Honey एक कार का भी नाम है जो की Honey Cars के नाम से मशहूर Japan की जानी मानी कंपनी है
और Honey Singh एक सिंगर का भी नाम है |
- भारत से संबंधित 30 महत्वपूर्ण प्रश्न जो बार बार पूछे जाते है | India GK Quiz for Competitive Exams
- सबसे तेजी से बढ़ने वाला पौधा कौन सा है। 10 interesting GK | Mehul Jain
- एक लड़का था january एक लड़की थी february… Funny Paheliyan with Answers
- A की बीवी B, B की भाभी C…बताओ A और T का क्या रिश्ता हुआ ? Majedar Paheliyan
- 10 मजेदार पहेलियां | 10 Intresting Paheliyan