Hindi Paheliyan with Answers


-1
2 shares, -1 points

Paheliyan

हम इस आर्टिकल में latest collection of Hindi Paheliyan with Answer, Hindi riddles, Paheliyan in Hindi with Answer, हिंदी पहेलियाँ उत्तर के साथ, Funny Paheli in Hindi, Hindi Paheli, math riddles, fruit riddles, math paheli with Answer, whatsapp paheli को देखेंगे, जो आप लोगो के दिमाग की बत्ती जला देने वाली है.

पहेली  1

एसी कौन कौन सी सब्जी है जिसका पहला अक्षर काटो तो कीमती चीज तथा अंतिम अक्षर काटो तो मिठाई और पहला और अंतिम अक्षर काटो तब लड़की का नाम आता है ?

उत्तर: खीरा

अगर खीरा को अंग्रेज़ी के अल्फाबेट में लिखे तब kheera होता हैं.

इस प्रकार प्रश्न के अनुसार पहला अक्षर काटे तब हीरा (heera) जो कीमती चीज है. उसी तरह अंतिम अक्षर को काटें तब खीर (kheer) जो की मिठाई बन जाता है. पहला और अंतिम अक्षर को काटें तब हीर (heer) बन जाता हैं.

पहेली  2

ऐसा कौन सा फूल हैं, जो कभी खिलता ही नहीं ?

उत्तर: अप्रैल फूल

अप्रैल फूल एक प्रकार का चलन है, जिसमे हम यार दोस्तो को मूर्ख (prank) बनाते है. फूल (fool) अंग्रेजी शब्द है जिसका हिंदी में मतलब मूर्ख है.

पहेली  3

 माँ का नाम mrs 90, बेटा का नाम 80, बेटी का नाम 70, व पापा का नाम ?

उत्तर: पापा का नाम Mr 90  है.

पहेली  4

Doctor का लड़का Engineer है, Engineer के पापा Police है, बताइए Doctor और Engineer का क्या रिस्ता है ?

उत्तर:  Doctor और Engineer माँ और बेटे है.

पहेली  5

एक घर में तीन लोग है. एक अंधा, एक लंगड़ा और एक बहरा अब बताइए, 100 किलो आटा पिसवाने के लिए कौन जायेगा ?

उत्तर: इन तीनो में से कोई भी आटा पिसवाने नही जायेगा क्योंकि गेंहू को पिसवाया जाता है ना की आटे को.

पहेली  6

हम पानी क्यों पीते है ?

उत्तर: क्यों की हम पानी को खा नहीं सकते हैं.

पहेली  7

Lipstick को हिंदी में क्या कहते है ?

उत्तर: lipstick अंग्रेज़ी शब्द है हम आज कल हिंदी भाषा के साथ उपयोग करते है परंतु इसका हिंदी में अर्थ होता है सुर्खी.

पहेली  8

चिटी के दो आगे चिटी, चिटी के दो पीछे चिटी, बोलो कितने चिटी?

उत्तर: तीन चिटी

प्रश्न के पहले हिस्से के अनुसार अंतिम चिटी के आगे दो चिटी है, इस तरह से पहली चिटी के पीछे दो चिटी है. अब बीच के चिटी के आगे और पीछे भी एक एक चिटी है. इस प्रकार कुल तीन  चिटी हुआ.

पहेली  9

वह कौन सा जानवर है जो कूद नही सकता है ?

उत्तर: हाथी जो कभी भी कूद नही सकता है.

पहेली 10

वो  कौन है जो इधर की बात उधर करता है मगर फिर भी उसे कोई चुगलखोर नहीं कहता है ?

उत्तर: मोबाइल फोन ( telephone)

पहेली 11

वह क्या है जिसे काटते रहने पर कभी उसके टुकड़े नही कर सकते हैं?

उत्तर: समय

पहेली 12

नीचे दिए गए पहेली को सुलझाएं

A+B+B+B+80+90=100

उत्तर: अक्कड़ बक्कड़ बंबे बो 80, 90 पूरे 100.

A से अक्कड़, B से बक्कड़, B से बंबे, B से बो इस प्रकार से पहेली को सुलझाएंगे.

पहेली 13

 कार के नंबर प्लेट पर लिखा है?

इंदु . 2917 ÷ गए

उत्तर:  इंदु बिंदु दोनो एक साथ भाग गए.

पहेली 14

निचे दिए गए समीकरण को हल करने पर लड़की का नाम आता है:

चाबी + दौड़ = ?

उत्तर: किरण

चाबी को अंग्रेजी में key कहते है और दौड़ का मतलब run होता है अब इस तरह से दोनों को जोड़ने पर किरण होता है.

पहेली 15

निचे दिए गए पहेली को सुलझाई:

“दादा है पर दादी नहीं, भाई है पर बहन नहीं, नाव है पर बस नहीं, रोज़ी है पर रोटी नहीं”.

उत्तर : दादा भाई नौरोजी

इनके नाम पे दादा है पर दादी नहीं, भाई है पर बहन नहीं, नाव है पर बस नहीं और रोजी है पर रोटी नही.

पहेली 16

ऐसा कौन सा फल है जो कच्चा होने पर मीठा और पक जाने पर खट्टा हो जाता है ?

उत्तर: अनानास या पाइनएप्पल.

पहेली 17

पत्ता नहीं पर हरा हूँ, बंदर नहीं पर नक़ल करता हूँ

बूझो तो मैं कौन हूँ ??

उत्तर: तोता

पहेली  18

हाथ भी लकड़ी, पांव भी लकड़ी,

पेट बहुत ही गहरा,

बताओ मैं कौन ??

उत्तर: नाव


Like it? Share with your friends!

-1
2 shares, -1 points

What's Your Reaction?

Funny Funny
51
Funny
confused confused
40
confused
love love
27
love
lol lol
19
lol
omg omg
21
omg

Comments

comments