आप लोगो सुना ही होगा ias officer ka interview कितना कठिन होता है IAS OFFICER का जो इंटरव्यू होता है उसमे इतना अजीबो गरीब सवाल पूछा जाता है की पूछो मत दिमाग घूम जाता है बड़े से बड़े दिग्गज का तो आज हम भी कुछ आईएएस इंटरव्यू में पूछे गए सवाल को ले है जिन्हे आप भी पढ़े और अपना दिमाग देखे की क्या आप इस बनने का कोन सी पोजिशन पे है तो चलिए सुरु करते है
IAS Interview Questions in Hindi
सवाल 1: आप सिर्फ 2 का प्रयोग करते हुए 23 को कैसे लिख सकते हैं?
जवाब: 22+2/2
सवाल 2: वह क्या हैं, जो वर्ष और शनिवार में एक बार ही आता है?
जवाब: वर्ष और शनिवार में हिन्दी का अक्षर ‘व’ ही एक बार आता है?
सवाल 3: सोने की उस वस्तु का नाम बताइए, जो सुनार की दुकान में नहीं मिलती?
जवाब: चारपाई, चारपाई सोने के लिए होती है, मगर सुनार की दुकान में नहीं मिलती।
सवाल 4: एक मेज पर, प्लेट में दो सेब हैं, उसे खाने वाले 3 आदमी है, तो कैसे खाएंगे
जवाब: एक मेज पर, प्लेट में दो सेब हैं, मतलब तीन सेब हैं. तीनों आदमी एक-एक खा लेंगे।
सवाल 5: रोहन मई में पैदा हुआ, मगर उसका जन्म दिन जून में है, कैसे संभव है?
जवाब: मई एक जगह का नाम है, जन्म जून में हुआ.
यह भी जरूर पढ़े – अंश अध्याय
सवाल 6:आप एक कच्चे अंडे को ठोस सतह पर कैसे छोड़गे कि यह क्रैक ना हो?
जवाब: ठोस सतह अंडे से के गिरने से नहीं टूटेगी, कैसे भी अंड़े को छोड़ सकते हैं.
सवाल 7: 3 लगातार दिनों के नाम बोल सकते हैं, पर बुधवार, शुक्रवार, रविवार नहीं आना चाहिए?
जवाब: यस्टरडे, टुडे और टुमारो
सवाल 8: एक आदमी आठ दिन बिना नींद के कैसे रह सकता है?
जवाब: क्योंकि वह रात में सोता है.
सवाल 9: इंसान को बिना पैराशूट के प्लेन से बाहर निकाल देते है, लेकिन वो बच जाता है। कैसे?
जवाब: क्योंकि प्लेन उस समय रनवे पर ही था.
सवाल 10: नाग पंचमी का अपोजिट क्या होगा?
जवाब: नांग डू नॉट पंच मी.
सवाल 11: भगवान राम ने पहली दीवाली कहां मनाई थी?
जवाब: दीवाली राम के बाद शुरू हुई
सवाल 12: यदि 2 एक कंपनी है और 3 भीड़ है, तो 4 और 5 क्या होंगे?
जवाब: 4 और 5 हमेशा 9 होते हैं।
सवाल 13: मोर एक चिड़िया है जो अंडे नहीं देता, तो मोर के बच्चे कैसे जन्म लेते हैं?
जवाब: जवाब: मादा मोर अंडे देती है, नर मोर नहीं
सवाल 14: एक दीवार बनाने में आठ पुरुष दस घंटे लगाते हैं, चार लोगों कितना समय लेंगे?
जवाब: बिल्कुल भी नहीं, क्योंकि यह पहले से ही बन चुकी है.
सवाल 15: एक बिल्ली के तीन बच्चे है जिनका नाम जनवरी, फरवरी और मार्च है तो उस बिल्ली का नाम क्या है.
जवाब: उस बिल्ली का नाम क्या है|