ऐसी कौनसी सब्जी है जिसमे ताला और चाबी दोनो आते है | Paheliyan - Mehul Jain

ऐसी कौनसी सब्जी है जिसमे ताला और चाबी दोनो आते है | Paheliyan


-4

सवाल 1. आपकी वह कौन सी आवाज है जो आपके अलावा सबको परेशान करती हैं ?


जवाब: आपके खराटे की आवाज
आप सोते है परंतु अन्य व्यक्ति को आपकी खराटे की आवाज परेशान करती है.


सवाल 2. एक ऐसे धर्म का नाम बताओ जिसे आगे से पढ़ो या पीछे से उसका नाम नही बदलता हैं ?


जवाब: ईसाई धर्म जिसे आगे से पढ़ो या पीछे से उसमे परिवर्तन नहीं होता है.


सवाल 3. पानी ही मेरा बाप और पानी ही मेरा बेटा, मुंह ऊपर करके देखो मैं सबके ऊपर बैठा ?


जवाब: बादल


सवाल 4. वह कौन सा टेबल है जिसे हम सब खाते हैं ?


जवाब: vegi + table = Vegitable


सवाल 5. फूल, मिठाई और फल सब मेरे में ही समाया बोलो मैं कौन हूं ?


जवाब: गुलाब जामुन


सवाल 6. खुद मरती हूं, खुद कटती हूं,
पर रोते हो तुम बोलों मैं हूं कौन ?


जवाब: प्याज


सवाल 7. हरे रंग का डिब्बा, पीले रंग का है मकान, उसमे बैठे है कालू राम ?


जवाब: पपीता और उसके बीज


सवाल 8. एक प्लेट में है तीन चम्मच बोलो वह क्या ?


जवाब: पंखा Ceiling fan


सवाल 9. है एक पैर, तन ढके काले रंग का,
जाड़े में वह हमेशा सोती.
गरमी में है, छाया देती
सावन में वह हमेशा रोती.


जवाब: छतरी


सवाल 10. दो दोस्त और दोनों के रंग रूप है एक समान,
अगर एक बिछड़ जाए, तो दूसरा है बेकार.


जवाब: जूते


सवाल 11. तीन व्यक्ति नदी में नहाने जाते हैं. जब बाहर आने पर, उनमें से सिर्फ दो व्यक्ति के ही बाल गीले थे, तीसरे के नहीं, बताओ कैसे ?


जवाब: क्यूंकि तीसरा व्यक्ति गंजा था.


सवाल 12. तीन अक्षर का है मेरा नाम, आता हूं मैं खाने का काम. बीच से काट दे तो हवा बन जाऊं, आखिर से कटे तो हल कहलाऊं.


जवाब: हलवा


सवाल 13. तीन मुर्गी 3 दिन में तीन अंडे देती है, 300 मुर्गी तीन दिन में कितने अंडे देती हैं ?


जवाब: 300 अंडे क्यूंकि एक मुर्गी दिन में केवल एक ही अंडा देती हैं.


सवाल 14. आपके पास एक किलो रुई और एक किलो लोहा हैं, बताओ उनमें से कौन सा भारी हैं ?


जवाब: दोनो एक समान वेट होंगे.

सवाल 15. उस सब्जी का नाम बताओ जिसमे ताला और चाबी आती हों ?


जवाब: Lock + Key = Lockey लौकी


Like it? Share with your friends!

-4

Comments

comments