ऐसा कौनसा जानवर है... Janwaro se Sambandhit Rochak Sawal - Mehul Jain

ऐसा कौनसा जानवर है… Janwaro se Sambandhit Rochak Sawal


0

Q 1. दुनिया के उस जानवर का नाम बताओ, जो दूध और अंडे देता है ?

Aisa Kaunsa Janwar hai jo doodh aur ande dono deta hai ?


Answer: प्लैटिपस (Platypus)

आज हम जानेंगे दुनिया के ऐसे जानवर भी होते है. जो की दूध और अंडे भी देते है. प्रायः ऐसे कभी नही होता है जो जानवर दूध देते है, वह अंडे नही (बच्चे पैदा करते है) और जो जानवर अंडे देते है वह दूध नही देते है. हां दुनिया के ऐसे जानवर होते है, जो अंडे देती है और अपने शिशु को दूध पिलाती है. वह है प्लैटिपस (Platypus) जो पूर्वी ऑस्ट्रेलिया में निवास करने वाला स्तनधारी प्राणी है. प्लैटिपस अपने शिकार को शिकार करने के लिए न ही आंखों का और न ही कानों का प्रयोग करती है, वह विद्युतभान शक्ति का उपयोग करती है. नर प्लैटीपुस के पिछली पैरों की एड़ी पर कांटा होता है जिसमे विष रहता है. यह अपने प्रतिद्वंद्वी से बचाव करने के लिए प्रयोग करते है.

Q 2. वह जानवर कौन सा है जो आंखे बंद करके भी देखने में सक्षम होता है ?.

Aisa Kaunsa Janwar hai jo aankhe band karke bhi dekh sakta hai ?


Answer: ऊंट


आप सभी सोच रहे होंगे की आखिर आंख बंद करने के बाद कोई जानवर कैसे देख सकता है. इसके पीछे का तथ्य वैज्ञानिक आधार पर आपके सामने प्रस्तुत करेंगे. दुनिया में अनेक अजीबो गरीब जीव जंतु होते है. यह बात वैज्ञानिकों को भी सोचने पर मजबूर होना पड़ता है. उसी कड़ी में ऊंट ऐसे जानवर है, जो अपने आंख बंद करने के बौजुद देखने में सक्षम होता है.
ऊंट एक खुरधारी जीव है जो कैमुलस वंश से आते है. ऊंट मुख्य रूप से दो प्रकार के होते है, पहला एक कूबड़ और दूसरा दो कूबड़ वाला. यह शुष्क वातावरण वाले स्थान में निवास करते हैं, मुख्यत्तः रेतीले मैदान वाले भू भाग में पाए जाते हैं. ऊंट 21 दिनों तक बिना पानी पिए रह सकता है. यद्यपि ऊंट का उपयोग रेगिस्तान में सवारी और समान ढोहने के लिए किया जाता है. ऊंट अपने आंख को बंद करके भी देख सकता हैं. यह उनके बनावट पर निर्भर करता है. उनके आंखों में तीन पलके होते है जो उनको धूल कण से बचाए रखता है.

Q 3. ऐसे कौन सा जानवर है, जो जूते पहन कर सोता है ?

Aisa kaunsa janwar hai jo joote pehan kar sota hai ?


Answer: घोड़ा


प्राचीन काल से ही घोड़े को एक पालतू जानवर के रूप में मनुष्य उपयोग करते आ रहे हैं. घोड़े को जूते पहनने का कथन सत्य है और उसे नाल बोला जाता है. घोड़ा एक फुर्तीला जानवर है. यह ऊबड़ खाबड़, चट्टान जैसे जगह पर अच्छे भी दौड़ लगा सकता है. इसी को ध्यान में रख कर घोड़े के पैर के तलवे पर यू U आकार के लोहे का बना सोल नालबंदी किया जाता है जिसे नाल कहा जाता है. नालबंदी करने के बाद यह नाल लगभग 200 किलोमीटर या 10 दिनों तक चलने में सक्षम होता है. उसके बाद नाल और घोड़े के तलवे पर अंतर आने लगता है, जिससे की उसके पैरो में कठनाई व घाव होने लगता है. नाल को नियमित रूप से बदला जाता है.

Q 4. विशालयकाय डायनासोर का अंत किसने किया था ?

Dinosaur ka ant kisne kiya tha ?


Answer: एस्टेरॉयड (वैज्ञानिक आधार पर)

आज से करोड़ों साल पहले हमारी पृथ्वी पर एक विशालकाय जानवर राज करता था. जिसे डायनासोर नाम से जाना जाता है. इस प्रजातियों का अवशेष पृथ्वी के सभी महाद्वीपों पर मिल जाते है. वैज्ञानिकों का मानना है कि डायनासोर शाकाहारी और मांसाहारी दोनो तरह के होते थे. उसके कंकालीय संरचना के अनुसार ये द्विपाद या चतुर्पाद, अस्थीय कवच, सींग या कलगी के होते थे. अब मन में सवाल आता है की आखिर इस विशालकाय जानवर का अंत कौन कर सकता है ? हम जानते है की इस ब्रह्माण्ड में अनेकों शक्तियां है. वैज्ञानिकों ने इस सवाल का पता लगाया जिसमे मैक्सिको की खाड़ी में एक क्रेटर के धूल कण के परीक्षण के बाद पता चला कि आज से 6.6 करोड़ साल पहले एस्टेरॉयड धरती की चट्टानों से टकराई इसी दौरान धरती पर जितने भी जीव थे वे इसकी चपेट में आ गए. इसमें डायनासोर भी शामिल है. इस प्रकार इस वैज्ञानिक आधार पर मान सकते है की अंतरिक्ष से आई विशालकाय चट्टान के टकराने से इस विशालकाय जानवर का अंत हुआ होगा.

Q 5. ऐसा कौन सा जानवर है, जो पानी पी कर मर जाता है?

Aisa kaunsa janwar hai jo pani peete hi mar jata hai ?


Answer: कंगारू रैट

धरती की गोद में कई रहस्य छुपे हुए है, यहां प्रत्येक जानवर अपना में एक खास बात रखे हुए है. दुनिया में ऐसे भी जानवर है जो पानी नहीं पीता है. वही दूसरी ओर कई सारे जानवर है जो पीना पानी के एक पल जीवित नहीं रह सकता है. आपको बता दें कि कंगारू रैट एक ऐसा जीव है जो अपने पूरे जीवन काल ने पानी नहीं पीता है. यह जीव उत्तरी अमेरिका के रेगिस्तानों में पाया जाता है. हालाकि यह जीव अपनी पानी की जरूरत को रेगिस्तान के ऐसे पेड़ पौधों से पूरा करता है, जिसमे नमी होती है. यह इसलिए कर पाता है क्योंकि इसके गुर्दा अन्य जीवों से अधिक मजबूत होती हैं.

Hindi Paheliyan with Answers


Like it? Share with your friends!

0

Comments

comments