दोस्तों आज हम कुछ ऐसे गजब जनरल नॉलेज के सवाल जानने वाले हैं, जिनके जवाब शायद ही आपको पता हो एवं इन जनरल नॉलेज के सवालों के जवाब आपको इसी में नीचे मिल जाएंगे ,
अगर आप ऐसी ही गजब पहेलियां देखना चाहते हैं, तो आपको हमारी वेबसाइट में ऐसी बहुत सारी पहेलियां मिल जाएंगी । चलिए पहले देख लेते हैं आज की कुछ गजब पहेलियां यह सभी सवाल आपके जनरल नॉलेज से जुड़े हुए हैं, इसलिए इन्हें ध्यान से पढ़े
सवाल 1. दुनिया की सबसे पहली वेबसाइट कौन सी थी ?
जवाब: Info.cern.ch
सवाल 2. किस देश का झंडा उल्टा सीधा एक समान दिखता है ?
जवाब: जापान

सवाल 3. इंसान के शरीर की सबसे छोटी हड्डी कौन सी होती है ?
जवाब: Stapes
GK के 20 सवाल आपको जरूर पता होने चाहिए | All competitive Exams
सवाल 3. एक ओलंपिक में सर्वाधिक स्वर्ण पदक जीतने वाला खिलाड़ी कौन है ?
जवाब: माइकल फ्लेप्स

सवाल 4. कंप्यूटर की परमानेंट मेमोरी क्या कहलाती है ?
जवाब: रोम (ROM) इसका पूरा नाम Read Only Memory होता है
सवाल 5. वह कौन सा फल है जिसका बीज फल के बाहर होता है ?
जवाब: स्ट्रॉबेरी

सवाल 6. ग्रैंड मास्टर का प्रयोग किस खेल में किया जाता है ?
जवाब: शतरंज ( ग्रैंड मास्टर का प्रयोग शतरंज के सभी मैच जीतने वाले खिलाड़ी के लिए उपाधि के रूप में किया जाता है)

सवाल 7. रानी झांसी ट्रॉफी किस खेल में प्रदान की जाती है ?
जवाब: क्रिकेट (रानी झांसी ट्रॉफी क्रिकेट खेल में प्रदान की जाती है)
सवाल 8. क्रिकेट के एक ही ओवर में छह गेंद में छह विकेट लेने वाला दुनिया का एकमात्र खिलाड़ी कौन सा है ?
जवाब: आस्ट्रेलिया के एल एड कैरी (जिन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलते वक्त 6 गेंद में 6 विकेट लिए थे एवं यह दुनिया की एकमात्र गेंदबाज है)
सवाल 9. इंग्लिश अल्फाबेट में कौन सा अक्षर सबसे आखरी में शामिल किया गया ?
जवाब: J (अल्फाबेट सबसे अल्फाबेट के अक्षरों में सबसे अंत में शामिल किया गया था )
सवाल 11. राष्ट्रीय पंचायत कहा कि संसद को कहा जाता है ?
जवाब: नेपाल (नेपाल की संसद को कहा जाता है राष्ट्रीय पंचायत )
सवाल 12. ऐसा कौन सा प्राणी है, जो जब दुखी होता है तो लाल रंग का पसीना छोड़ता है?
जवाब: Hippo (हिप्पोपोटामस के पसीने का रंग लाल या गुलाबी होता है। )
सवाल 13. दुनिया का कौन सा पक्षी आकाश में सबसे ऊंची उड़ान भर सकता है?
जवाब: रूपल ग्रिफिन वल्चर (Rupal Griffon vulture)

सवाल 14. किस देश में भारत के एक रुपए की कीमत ₹316 होती है ?
जवाब: वियतनाम ( यह कीमत बदलती रहती है परंतु एक अनुमानित तौर पर लगभग 300 से 330 के बीच होती है। )
सवाल 15. कॉलेज में नई लड़की आई सभी ने उससे उसका नाम पूछा लेकिन उसने किसी को अपना नाम नहीं बताया, बस जाते समय उसने ब्लैक बोर्ड पर एक डेट लिखा 12/01/2001 अब आप बताओ उसका नाम क्या है ?
जवाब: ( LATA यह जवाब ढूंढना थोड़ा कठिन हो सकता है परंतु इसका यह तरीका है
L – 12
A – 01
T – 20
A – 01
पहले इन सभी को दो-दो संख्या के रूप में तोड़ लेना है जिसमें आपको चार संख्या प्राप्त होंगी 12 , 01 , 20 , 01 इन सभी के अल्फाबेट लेटर निकाल लीजिए जवाब आपके सामने होगा। )
- पानी से पैदा होता है, पानी में मर जाता है,भोजन से तो मेरा गहरा नाता है? | 10 Mind Blowing Riddles
- वो क्या है जो रात में रोती है और दिन में सोती है ? | 10 Very Intresting Paheliyan By Mehul Jain
- मेरे पास पानी के बिना झीलें, पत्थर के बिना पहाड़ और इमारतों के बिना शहर हैं। मैं क्या हूँ? | 10 Very Intresting Paheliyan | Mehul jain
- महिला से पूछा गया आपकी दोनों टांगों के बीच में क्या है? | 13 Very Shocking Question And Answer
- वह कौन सी चीज़ है जो हमेशा दौड़ती है, कभी चलती नहीं ? | 10 Very Intresting Paheliyan By Mehul Jain