Total Questions – 10
Marks – 1 per ques.
Negative Marking – .25 per ques
Passing Marks – 5
-
1 माइकल फेल्प्स किस खेल से सम्बन्धित हैं ?
-
(A) क्रिकेट
-
(B) फुटबॉल
-
(C) शतरंज
-
(D) तैराकी
Correct!Wrong!Swimming
माइकल फेल्प्स महान अमेरिकी तैराक (swimmer) हैं जिन्होंने खिलाड़ी ओलंपिक में एक नही बल्कि 21 गोल्ड मेडल जीत कर इतिहास के पन्नो पर अपना नाम दर्ज कर दिया है. इस तरह के खिलड़ी को महामानव या फिर अद्भुत खिलाड़ी ही बोले तो ही सही है.
-
-
2 WTO का मुख्यालय कहाँ है ?
-
(A) New York
-
(B) Geneva
-
(C) Tokya
-
(D) Paris
Correct!Wrong!Geneva Switzerland
िश्व स्वास्थ्य संगठन (world health organization) विश्व के सभी देशों में स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं पर चर्चा कर उनसे उनसे निपटने का मार्ग परस्त करने का कार्य होता है. इसकी स्थापना 7 अप्रैल 1948 को की गई थी. शुरुवात से ही मुख्यालय स्विट्ज़रलैण्ड के जिनेवा शहर में स्थित है.
-
-
3 कंप्यूटर का हिन्दी नाम क्या है ?
-
(A) गणना करनेवाला
-
(B) संगणक
-
(C) हिसाब लगानेवाला
-
(D) परिगणक
Correct!Wrong!computer
Computer का हिंदी में मतलब “संगणक” होता है. इसका मतलब कम्प्यूटर एक गणकयंत्र (Calculator) है. लेकिन, कम्प्यूटर को एक जोडने वाली मशीन कहना गलत होगा. क्योंकि कम्प्यूटर जोडने के अलावा सैकडों अलग-अलग कार्य करता है
-
-
4 अपर कट किस खेल से सम्बन्धित हैं ?
-
(A) बॉक्सिंग
-
(B) क्रिकेट
-
(C) तैराकी
-
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct!Wrong!मुक्केबाज़ी
मुक्केबाज़ी खेल प्राचीन ग्रीक में मिलता है लेकिन आधुनिक काल में ब्रिटेन में अन्य देशों में मुकाबले अधिक खेली जाती हैं.
-
-
5 एक स्वस्थ मनुष्य का Blood Pressure होता है ?
-
(A) 90/60
-
(B) 120/80
-
(C) 200/130
-
(D) 140/160
Correct!Wrong!रक्तचाप (blood pressure) 120/80
कुछ आंकड़ों के अनुसार लगभग 33 फीसदी शहरी और 25 फीसदी ग्रामीण क्षेत्र के लोग उच्च रक्तचाप के मरीज हैं.
सामान्य मनुष्य के शरीर का रक्तचाप (blood pressure) 120/80 होने चाहिए. -
-
6 बल्ब का पहली बार अविष्कार किसने किया था?
-
A थॉमस ऐल्वा एडीसन
-
B जोसेफ स्वान
-
C हिराम मैक्सिम
-
D मैथ्यू इवांस
Correct!Wrong!थॉमस ऐल्वा एडीसन
उत्तर: A थॉमस ऐल्वा एडीसन
पहली बार थॉमस ऐल्वा एडीसन ने बल्ब का अविष्कार किया था. -
-
7 भारत में पहली बिजली कारखाना कहा स्थापित हुई?
-
A बम्बई
-
B कलकत्ता
-
C मैसूर
-
D सिंध प्रांत
Correct!Wrong!उत्तर: B कलकत्ता
भारत में पहली बिजली कारखाना 1899 में कलकत्ता में लगा था. -
-
8 भारत का पहला नेशनल पार्क कौन सा है?
-
A जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क
-
B काजीरंगा नेशनल पार्क
-
C बांधवगढ़ नेशनल पार्क
-
D A और C दोनों
Correct!Wrong!जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क
उत्तर: A जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क
जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क देश का सबसे पुराना राष्ट्रीय उद्यान है. यह उत्तराखंड में लोकेटेड है. -
-
9 हमारे देश में सबसे अधिक संख्या में बाघ किस राज्य में पाई जाती हैं ?
-
A कर्नाटक
-
B छत्तीसगढ़
-
C मध्यप्रदेश
-
D वेस्ट बंगाल
Correct!Wrong!मध्यप्रदेश
उत्तर: C मध्यप्रदेश
2018 के जनगणना रिपोर्ट के अनुसार मध्यप्रदेश में बाघों को संख्या अधिक हैं. -
-
10 मूल रूप से भारतीय संविधान में कितने मौलिक अधिकार शामिल किए गए थे?
-
A सात मौलिक अधिकार
-
B छः मौलिक अधिकार
-
C पांच मौलिक अधिकार
-
D चार मौलिक अधिकार
Correct!Wrong!सात मौलिक अधिकार
उत्तर: A सात मौलिक अधिकार
मूल रूप से भारतीय संविधान में सात मौलिक अधिकार दिए गए थे परंतु संपत्ति के अधिकार को 44वें संविधान संशोधन द्वारा हटा दिया गया. -
GK Quiz for Competitive Exams
Created on-
Quiz resultYou scoredCorrect!
-
Quiz result
Weak Score
You scoredCorrect! -
Quiz result
Average Score - Keep it up
You scoredCorrect! -
Quiz result
Good score
You scoredCorrect!