क्या हाल है दोस्तो आज के पोस्ट में हम देखने वाले है 10 सवाल GK के जो आपके लिए बहुत इंपोर्टेंट हो सकता है, पुर सवाल ध्यान से पढ़िए चलिए शुरू करते है। 10 Very Important GK Questions
1: विश्व में चाय का सबसे बड़ा उत्पादक कौन सा है।
(A) चीन
(B) श्रीलंका
(C) भारत
(D) केन्या
सही उत्तर : चीन
प्रश्न 2: विश्व में कॉफी का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन सा है।
(A) वियतनाम
(B) ब्राजील
(C) कोलंबिया
(D) मेक्सिको
सही उत्तर : ब्राजील
प्रश्न 3: स्वेज नहर किस देश में स्थित है
(A) संयुक्त अरब अमीरात
(B) तुर्की
(C) ईरान
(D) मिस्र
सही उत्तर : मिस्र
प्रश्न 4: माउंट एटना, विश्व के सर्वाधिक सक्रिय ज्वालामुखियों में से एक स्थित है-
(A) इटली
(B) जापान
(C) पेरू
(D) फिजी
सही उत्तर : इटली
प्रश्न 5: स्वेज नहर किन दो समुद्रों को जोड़ती है?
(A) बेरिंग सागर और लाल सागर
(B) भूमध्य सागर और लाल सागर
(C) बाल्टिक सागर और लीबिया सागर
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
सही उत्तर : भूमध्य सागर और लाल सागर
प्रश्न 6: यूरोप का युद्धक्षेत्र किस देश को कहा जाता है।
(A) फ्रेंच
(B) इंग्लैंड
(C) आयरलैंड
(D) बेल्जियम
सही उत्तर : बेल्जियम
प्रश्न 7: विश्व में कुल महाद्वीपों की संख्या है
(A) 5
(B) 6
(C) 7
(D) 9
सही उत्तर : 7
प्रश्न 8: विश्व में कुल महासागरों की संख्या है
(A) 3
(B) 5
(C) 7
(D) 12
सही उत्तर : 5
प्रश्न 9: कौन सी नदी इंग्लैंड के लंदन शहर से होकर बहती है।
(A) नदी सेवरन
(B) टेम्स नदी
(C) नदी सेवरन
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
सही उत्तर : टेम्स नदी
प्रश्न 10: विश्व की सबसे ऊँची मीनार कौन सी है।
(A) टोक्यो स्काईट्री, जापान
(B) सीएन टॉवर, कनाडा
(C) कैंटन टॉवर, चीन
(D) केएल टॉवर, मलेशिया
सही उत्तर : टोक्यो स्काईट्री, जापान