मजेदार पहेलियाँ by Mehul Jain
पहेली 1. “बसंत ने मुझे मुक्का मारा इसे अंग्रेजी में क्या कहेंगे ?
जवाब: बसंत पांच मी
पहेली 2. कोई दुकानदार अपनी दूकान नीचे से बंद करे तो उसे अंग्रेजी में कहेंगे?
जवाब: लॉकडॉन
पहेली 3. ऐसी कोनसी चीज़ है, जिसको बहुत ख़राब माना जाता है, फिर भी लोग उसको पीने की सलाह देते है?
जवाब: गुस्सा
पहेली 4. दो बाप और 5 और 10 साल के दो बेटे एक साथ सड़क पार कर रहे थे। तो बताओ की कितनी आदमी सड़क पार कर रहे थे?
जवाब: दो आदमी
उनके साथ 5 और 10 साल के दो बेटे है वे बच्चे है।
पहेली 5. लव और कुश गांव में जा रहे थे पर रास्ते में लव गड्ढे में गिर गया बताइये क्यो?
जवाब: अपने तो वो कहावत सुनी ही होगी “लव इस ब्लाइंड” 😂😂
अजब गजब सवाल – ऐसी कौनसी सब्जी है जिसमे जिला भाषा और देश तीनो के नाम आते है ?
पहेली 6. आप को 6 लड़को में 10 संतरे समान रूप में बाटना है, तो कैसे बाटोगे ?
जवाब: उन संतरो का रस निकालिये और सबको सामान बाँटिये।
पहेली 7. ऐसे कोन से टेबल है जिन्हे पैर नहीं होते है ?
जवाब: टाइम टेबल
पहेली 8. शाम जब भी दूरबीन से देखता है तो उसे कुछ भी दिखाई नहीं देता बताइये क्यों ?
जवाब: क्योंकि शाम अंधा है।
पहेली 9. बताइये वो कौन है जो हमारी माँ नहीं है मगर हम उन्हें दो बार माँ बुलाते है ?
जवाब: मामा
पहेली 10. लडकी साल में एक बार खरीदती है पर पूरा साल इस्तेमाल करती है और बाद में फेंक देती है, बताओ क्या?
जवाब: कैलेंडर
Check out our Youtube Channel – https://www.youtube.com/c/mehul105
पहेली 11. बताइये सबसे पहला आलू कहा पे मिला था ?
जवाब: जमीन पर
पहेली 12. किस ने कहा, की एक आदमी रास्ते से जा रहा था उसकी अचानक मौत कैसे हो गयी ?
जवाब: अफवा, यह बात सही नही थी।
पहेली 13. कौआ आसमान में उड़ता है, मगर रहता कहा है ?
जवाब: मगरमच्छ पानी में रहता है।
पहेली 14. वह कौन है जो लिखता है, मगर पेन नहीं, चलता है मगर पैर नहीं, टिक टिक करता है मगर घडी नहीं ?
जवाब: टाइपराइटर मशीन
पहेली 15. ऐसी कौन सा ड्राइवर है, जिसे लाइसेंस को जरुरत नहीं पड़ती ?
जवाब: स्कु ड्राइवर
पहेली 16. कौनसा परिंदा उड़ नहीं सकता ?
जवाब: मारा हुआ परिंदा उड़ नहीं सकता।
पहेली 17. 3 दोस्त थे उनका नाम हिंदी अंग्रेजी गणित था वो बाहर घूमने गए अचानक तीनो का एक्सीडेंट हो गया तो
1 हिंदी ने कहा मदत करो, मदत करो
2 अंग्रेजी ने कहा हैल्प मी, हैल्प मी
3 तो बताओ गणित ने क्या कहा ?
जवाब: 7-2-7-2-7-2
साथ दो साथ दो साथ दो
पहेली 18. बिना हाथों के बिना पैरों के और बिना तेरे में किसी के भी घर चला जाता हूं बताओ मैं कौन हूं ?
जवाब: खत
पहेली 19. हमारी वह कौन सी सिस्टर है, जिसके पति को हम जीजा नहीं कहते?
जवाब: नर्स
पहेली 20. वह कौन सी सब्जी है जिसमे ताला और चाबी दोनो आते हैं?
जवाब: लौकी, लॉक + की