20 Very Interesting Paheliyan in Hindi - Mehul Jain

20 Very Interesting Paheliyan in Hindi


1

आज के पोस्ट में हम पढ़ेंगे करेंगे 20 बहुत ही मजेदार पहेलियां और उसके जवाब जिन्हे देख के आपको बहुत मजा आने वाला है और लास्ट पहेली तो आपके ब्रेन का अच्छे से एक्सरसाइज कराएगा तो चलो बिना समय गवाए वीडियो को स्टार्ट करे

पहेली – 1. एक ट्रक ड्राइवर ट्रैफिक पुलिस के सामने से रॉन्ग वे में जा रहा था। फिर भी ट्रैफिक पुलिस ने उस रोका या पकड़ा नहीं, बताइये क्यों ?
जवाब:- क्योंकि वो ट्रक ड्राइवर ट्रक में नहीं बल्की पैदल चल रहा था 😀😀

पहेली – 2. ऐसी क्या है जो ऊपर नीचे होते है मगर हिलता नहीं ?
जवाब:- तापमान (temperature)

पहेली – 3. आपके दाहिने और रेड हाउस है, बाई और ग्रीन हाउस है और ठीक सामने ब्लू हाउस है तो आप मुझे बताइए व्हाइट हाउस कहा पर है ?
जवाब:- व्हाइट हाउस अमेरिका के वाशिंगटन डीसी शहर में है।

पहेली –4. ऐसी कौन सी जगह है जहां पर सड़क है, लेकिन गाड़ी नहीं, जंगल है, पर पेड़ नहीं, शहर है लेकिन मकान नहीं ?
जवाब:- नक्शा (Map)

पहेली – 5. ऐसी कौन सी काम है जिसमें आदमी कुछ मिनटों में ही हार मान लेता है लेकिन औरत कभी भी नहीं हार मानती है?
जवाब:- शॉपिंग 😜😜

पहेली – 6. कोई व्यक्ति एक नाव में लोगो के साथ है, लेकिन उसमें एक भी सिंगल व्यक्ति नहीं है, यह कैसे संभव है?
जवाब:- क्योंकि उस नाव पर सभी लोग शादीशुदा हैं।

पहेली – 7. ऐसी क्या समान है जिसे जितना खींचे गए वह खुद भी छोटी होती जाती है ?
जवाब:- सिगरेट

पहेली – 8. ऐसी कौन सा चीज है जिसे हम खाते है लेकिन हम उसे देख नहीं सकते।
जवाब:- कसम

पहेली – 9. ऐसी कौन सी वस्तु है जो गर्मी हो या सर्दी हमेशा ठंडी ही रहती है ?
जवाब:- बर्फ

पहेली – 10. ऐसा कौन सा पति है जो जंगल में भी रहता है और शहर में भी रहता है?
जवाब:– वनस्पति, पेड़ पौधे जो की जंगल में होते ही है परंतु शहरों में भी संरक्षित किया जाता है ताकि पर्यावरण को संतुलित किया जा सके।

पहेली – 11. ऐसी कौन सी चीज है जिसकी गर्दन होती है लेकिन सिर नहीं?
जवाब:– बोतल।

पहेली – 12. मैं काली मेरे बच्चे गोरे, मुझे छोड़ मेरे बच्चे को खाले, बताओ क्या?
जवाब:– सिंघाड़ा, यह उपर से काला होता है परन्तु अंदर से दूध जैसे सफेद।

पहेली – 13. वह कौन सा मुख है जो सुबह से लेकर शाम तक आसमान की ओर देखता रहता है।
जवाब:– सूरजमुखी का पुष्प।

पहेली – 14. तुम मुझमें से जितना निकालोगे में उतना बड़ा होता जाउँगा, बताओ मैं क्या हूं?
जवाब:– छेद

पहेली – 15. एक व्यक्ति 30 रूपये में गंजा होता है तो 30 गंजे कितने रूपये में गंजे होंगे ?
जवाब:– एक भी रूपये नहीं, क्योंकि वे सभी पहले से गंजे है। 😂😂😂

पहेली – 16. ऐसी कौन सी चीज है जिसकी गर्दन होती है लेकिन सिर नहीं?

जवाब:– बोतल।

हेली – 17. मैं काली मेरे बच्चे गोरे, मुझे छोड़ मेरे बच्चे को खाले, बताओ क्या?

जवाब:– सिंघाड़ा, यह उपर से काला होता है परन्तु अंदर से दूध जैसे सफेद।

पहेली – 18. वह कौन सा मुख है जो सुबह से लेकर शाम तक आसमान की ओर देखता रहता है।

जवाब:– सूरजमुखी का पुष्प।

पहेली – 19. तुम मुझमें से जितना निकालोगे में उतना बड़ा होता जाउँगा, बताओ मैं क्या हूं?

जवाब:– छेद

पहेली – 20. एक व्यक्ति 30 रूपये में गंजा होता है तो 30 गंजे कितने रूपये में गंजे होंगे ?

जवाब:– एक भी रूपये नहीं, क्योंकि वे सभी पहले से गंजे है। 😂😂😂

तो आज के पोस्ट में बस इतना ही आपको ऐसे पहेलियो कैसा लगा कॉमेंट कर के जरूर बताना मिलते है और ऐसे ही मजेदार पहेलियों के लिए हमारे पोस्ट पढ़ते है अपना ख्याल रखे टाटा


Like it? Share with your friends!

1

Comments

comments