आज का पोस्ट बहुत मजेदार होने वाला है आपको इस पोस्ट में 15 बहुत ही ज्यादा इंट्रेस्टिंग पहेली मिलेगी जिसे पढ़ के आपको बहुत मजा आएगा चलिए पहेलियां सुरु करते है।
पहेली 1. काँटों से निकले, फूलों मे उलझे, नाम बतलाओ, समस्या सुलझे ?
उत्तर . तितली
पहेली 2 . तीन अक्षर का मेरा नाम, आता हूँ खाने के काम, मध्य कटे तो बन जाऊँ चाल, मेरा नाम सदा तत्काल ?
उत्तर . चावल
पहेली 3. पत्थर पर पत्थर, पत्थर पर पैसा, बिना पानी के घर बनावे, वह कारीगर कैसा ?
उत्तर . मकड़ी
पहेली 4. एक फूल काले रंग का, सर पर हमेशा सुहाये, तेज धूप में खिल-खिल जाये, पर छाया में मुरझाये ?
उत्तर . छाता
पहेली 5. कान मरोड़ो पानी दूँगा, नहीं दाम मैं कुछ भी लूँगा ?
उत्तर . नल
पहेली 6. एक पेड़ की तीस हैं डाली, आधी सफेद और आधी काली ?
उत्तर . महीना
पहेली 7. बच्चे भी कहते है मामा, बूढ़े भी कहते है मामा, दीदी भीकहती है मामा, बोलो कोनसे मामा ?
उत्तर . चंदा मामा
पहेली 8. कट-कट गया हुआ हल, सब्जी खाएंगे उसे हम कल ?
उत्तर . कटहल
पहेली 9. हरी डिब्बी, पीला मकान, उसमें बैठे कल्लू राम ?
उत्तर . पपीता और बीज
पहेली 10. एक कहानी मैं कहूँ , सुनले मेरे पूत, बिन परों के उड़ जाये, वो बांध गले में सूत ?
उत्तर – पतंग
पहेली 11. महेश ने एक ही दिन में एक ही शहर में दो शादिया की मगर फिर भी किसीने उसे कुछ कहा नहीं बताइये ऐसा क्यों ?
उत्तर . क्योंकि महेश पंडित जी हैं
पहेली 12. वह क्या है जो हमारे न चाहते हुए भी आ जाती है?
उत्तर . मृत्यु
पहेली 13. जो बिना तेल के जलता है, और बिना पैरों के चलता है, उजियारे को बिखेर कर अंधियारे को दूर करता है बताइयेवो कौन है?
उत्तर . सूर्य
पहेली 14. वह क्या जोआप दाहिने हाथ से पकड़ सकते है मगर बाये हाथ से नही?
उत्तर . आपका बाया हाथ
पहेली 15. 3 मुर्गी 3 दिन में 3 अंडे देती हैं तो 300 मुर्गी 3 दिन में कितने अंडे देंगी ?
उत्तर . 300
आज के पोस्ट में बस इतना ही अच्छा लगा हो तो लाईक करना न भूलिएगा और अपने दोस्तो के साथ शेयर करे