1 . ऐसे तीन नंबर बताओ जिन्हें आपस में गुणा करे या मिलाए, उत्तर Same ही आता है ?
उत्तर . 1,2 और 3
- ऐसा क्या है जो जितने आगे तुम बढ़ आओगे उतने ही तुम पीछे छोड़ जाओगे ?
उत्तर . कदम - औरों के घर घुस जाए जब तक घर का कोई जागे, जो पा जाए लेकर भागे।
उत्तर . चोर - तीन अक्षर का मेरा नाम, प्रथम कटे तो राम-राम, द्वितीय कटे तो फल का नाम, तृतीय कटे तो काटने का काम। जल्दी बताओ मेरा नाम ।
उत्तर . आराम - मोटा पेट है मेरा भाई, मुख है मेरा छोटा गोल, प्यासे की मै प्यास बुझाऊँ, जल्दी बताओ कौन हूँ मै ।।
उत्तर. मटका - बताओ इनमें से क्या सही है
9 और 5 तेरा
9 प्लस 5 तेरा
उत्तर . कोई भी सही नहीं है। - किसी ऐसी लड़की का नाम बताओ जिसमे A, E, I, O, U नही आता ?
उत्तर .Shryshty Rhythm - अगर आप एक गेंद को अपने से 10 मीटर दूर फेंकते हैं तो वो बिना किसी चीज को छुए आपके पास वापस कैसे आ सकती है?
उत्तर . क्योंकि गेंद को ऊपर की तरफ फेंकेंगे जिससे वो बिना किसी चीज को छुए आपके पास वापस आ जाएगी। - हांके खेत खीचे गाड़ी, चड़स चलाए सींचे बाड़ी । शिव वाहन बल का भण्डार, भारतीय कृषि का आधार?
उत्तर . बैल - 7+8 = 240 कैसे होगा ?
उत्तर . गलती से होगा । - वह कौनसा पक्षी है जो अपने साथी के वियोग मे अपने प्राण
त्याग देता है ?
उत्तर .सारस - शरीर के किस अंग से पसीना नही निकलता है?
उत्तर . होंठों से - गोल-गोल हूँ, नरम-नरम हूँ, आधी फल हूँ, आधी फूल। जिसने मुझको खाकर देखा, कभी न पाया मुझको भूल ।
उत्तर . गुलाब जामुन - एक ऐसा फल जो कच्चा होता है तो मीठा लगता है लेकिन पकने पर खट्टा लगता है ?
उत्तर . अनन्नास - ऐसी कौन सी चीज है जो बारिश के नीचे आते ही ऊपर आ जाती है और बारिश के जाते ही वापस नीचे आ जाती है।
उत्तर . छाता - टिक टॉक का अविष्कार कब और किसने किया था ?
उत्तर . ऐप को 2017 में चीनी डेवलपर बाइटडांस द्वारा चीन के बाहर के बाजारों के लिए लॉन्च किया गया था। - एक पहेली सदा नवेली, जो बूझो सो जिन्दा, जिन्दा में से मुर्दा निकले, मुर्दा में से जिन्दा?
उत्तर . अंडा - इन चारो सवालों एक ही जवाब दीजिए
एक गांव का नाम
एक शैम्पू का नाम
एक पेड़ का नाम एक फल का नाम।
उत्तर . आमला - ऐसा कौन सा फल है जिसका बीज फल के बाहर होता है ?
उत्तर . स्ट्रॉबेरी फल का बीज उसके बाहर होता है - ऐसी कौनसी चीज है जो खाने से पहले नही दिखती ?
उत्तर . ठोकर - दुनिया में सबसे ज्यादा गवाही देने वाला कौन है ?
उत्तर . इतिहास “क्योंकि लोग कहते है इतिहास गवाह है” - वह कौन है जो पैदल चलने
पर थकता नहीं है ?
उत्तर . परछाई - सबके पास ऐसी कौनसी चीज है
जिसे वह बदलना चाहते है, लेकिन बदल नहीं सकते ?
उत्तर . किस्मत - वह कौन है जो सुबह से लेकर शामतक सूरज की तरफ ही देखता
रहता है ?
उत्तर . सूरजमुखी - जितना ज्यादा साफ करोगे उतना ही काला हो जाएगा ?
उत्तर . ब्लैक बोर्ड - एक ही शक्ल और एक ही नाम, बीच में रहता उनके काम। बोल न जाने सुनते संग, उन दोनों के बीच सुरंग ?
उत्तर . कान - इधर खूंटा उधर खूंटा, गाय मखमली दूध मीठा ।
उत्तर . सिंघाड़ा - चार अक्षर का है मेरा नाम,
गहरी छाया फल देना मेरा काम
पत्तों से कीड़े है पतले, कीड़ो से हम कपड़ा बुनते?
उत्तर . शहतूत
- अफ्रीका में एक बच्चे का जन्म हुआ, बताओ उस बच्चे के दांत का रंग क्या होगा ?
उत्तर . कभी पैदा हुए बच्चे के दांत देखे क्या ? - दुनिया का सबसे पहला आलू कहाँ पाया गया था ?
उत्तर . जमीन में - एक लाठी की सुनो, बच्चों कहानी, छुपा है, जिसमें मीठा मीठा पानी।
उत्तर . गन्ना - अगर नाक पर मैं चढ़ जाऊँ, तो कान पकड़कर खूब पढ़ाऊँ ।
उत्तर . चश्मा - मेरे नाम से सब डरते हैं, मेरे लिए परिश्रम करते हैं।
उत्तर . परिक्षा - एक गुफा के दो रखवाले, दोनों लंबे, दोनों काले।
उत्तर . मूछें - हरी हरी मछली के हरे हरे अंडे। जल्दी से बूझो पहेली नहीं तो पड़ेंगे डंडे ।
उत्तर . मटर - एक प्लेट में 3 चम्मच। बताओ क्या ?
उत्तर . पंखा - छोटा हूँ पर बड़ा कहलाता, रोज दही की नदी में नहाता ।
उत्तर . दही बड़ा - एक लड़का एक लड़की, ना वो पति-पत्नी, ना वो भाई – बहन, ना वो माँ-बेटा। लड़की का ससुर लड़के के ससुर का बाप है तो लड़के और लड़की का क्या रिश्ता है?
उत्तर . सास और दामाद का - छोटा सा दाना, पट पट कर के फट जाता, लोगो के खाने काम मैं
आता, बताओ मेरा नाम ?
उत्तर . पॉपकॉर्न - वह क्या है जो एक पिता अपनी बेटी को जन्म पर देता है और शादी होने के बाद ले लेता है ?
उत्तर . उपनाम