नमस्कार दोस्तो कैसे हो आप सभी लोग आज के पोस्ट में हम पढ़ने वाले है, अजब गजब सवाल (Ajab Gajab Sawal) तो सच में ये पोस्ट बहुत मजेदार होने वाली है तो चलिए सवाल पे आते है।
- ऐसा कौन सा जीव है, जिसका सर कट जाने के बाद भी वह कई दिनों तक जिंदा रह सकता है?
जवाब : कॉकरोच - वह कौन सा जीव है जो न खाना खाता है और न ही पानी पीता है?
जवाब: जुगनू। (वैसे इसका जवाब निर-जीव = निर्जीव भी हो सकता है।) - मैं समुंदर में पैदा होता हु और आपके घर मे रहता हूं बताओ कोन हु मैं ?
जवाब : नमक - मैं सब चीजों को उल्टा कर सकता हूँ लेकिन अपने आप को हिला भी नही सकता। बताओ मेरा नाम?
जवाब : आइना - ऐसा क्या है जिसे हम काटते है, पिसते है और बाटते भी है पर खाते नही ?
जवाब : तास के पत्ते - ऐसा क्या है जिसके पास नॉर्मली रात को सर होता है लेकिन दिन में उसके पास सर नहीं होता?
जवाब : तकिया - 55 में से 5 कितनी बार घटा सकते हैं?
जवाब : 1 बार (क्योंकि 55 में से 5 घटाते हीं वो 50 बन जाएगा।) - लोग मुझे खाने के लिए खरीदते हैं लेकिन खाते नही हैं। बताओ मैं क्या हूँ?
जवाब : प्लेट - मैं तुम्हारे आस-पास जितना ज्यादा रहूँगा तुम्हे उतना कम दिखेगा, बताओ कौन हूँ मैं?
जवाब : अंधेरा - ऐसी कौन सी चीज है जिसे आदमी छुपाकर चलता है और औरत दिखाकर चलती है ?
जवाब : पर्स - भारत में सर्वप्रथम बहुउद्देश्यीय परियोजना किस नदी पर बनी थी?
जवाब : दामोदर - ऐसी कौन सी चीज है जो हमें एक बार मुफ्त मिलती है लेकिन दूसरी बार नहीं मिलती है?
जवाब : दांत - सांप का खून किस रंग का होता है?
जवाब : पीला - किस ग्रह के दो चंद्रमा हैं?
जवाब : मंगल - कौन है वो जो पूरे एक महीने के बाद आपके पास आती है। और आपके साथ सिर्फ 24 घंटे बिताकर चली जाती है?
जवाब : तारीख, क्योंकि कोई भी तारीख एक महीने के बाद ही आती है। लेकिन यह 24 घंटे के बाद चली जाती है. - जुड़वां बच्चे दो अमन और मयंक का जन्म अगस्त में हुआ है लेकिन उनका जन्मदिन सितंबर में है, यह कैसे संभव है?
जवाब : क्योंकि अगस्त एक स्थान का नाम है. - एक पक्षी के 7 अंडे थे, जिनमें से एक डायनासोर ने खा लिया, अब कितने अंडे बचे?
जवाब : आज के समय में डायनासौर है ही नहीं, तो अंडा कहा से खा - वह कौन सी चीज है जो हमेशा ऊपर जाती है और कभी नीचे नहीं आती?
जवाब : मनुष्य की आयु, जो सदैव बढ़ती है, घटती नहीं. - उप-राष्ट्रपति का निधन होने पर देश का राष्ट्रपति कौन बनेगा?
जवाब : राष्ट्रपति का निधन थोड़े ही हुआ है. - सोने की उस वस्तु का नाम बताओ जो सुनार की दुकान पर नहीं मिलती?
जवाब : खटिया जो सोने के लिए होती है पर सुनार उसे नहीं बेचता। यह भी एक अनोखा सवाल है जिसके लिए आपको थोड़ी सी दिमागी ताकत की जरूरत है.
तो आज के पोस्ट में बस इतना ही सच बताना आपको ये पोस्ट कैसा लगा नीचे कॉमेंट बॉक्स खाली है जो मर्जी लिख सकते हो। यह पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद 🙏