आज के पोस्ट में हम देखेंगे 10 Very Interesting Paheliyan और उसके जवाब भरोसा करो ये पोस्ट पढ़ के बहुत मजा आएगा चलो समय न गवाए
पहेली – 1 सुबह दोपहर शाम को लोगों को मैं भाती सब्जी के संग मेल है. आधी कटे तो पाती बताओ क्या ?
जवाब :- चपाती
पहेली -2 नहाकर शरीर पोछने के बाद भी वह कौन सा अंग है जो गिला रह जाता है बताओ क्या ?
जवाब :- जुबान
पहेली -3 जुबान पत्थर पर पत्थर, पत्थर पर पैसा, बिना पानी के घर बनावे, वह कारीगर कैसा ?
जवाब :- मकड़ी
पहेली -4 हरा हूँ पर पत्ता नहीं, नकलची हूँ पर बन्दर नहीं । बूझो तो मेरा नाम सही ?
जवाब :- तोता
पहेली -5 मुझे सुनाती सबकी नानी, प्रथम कटे तो होती हानि, बच्चे भूलते खाना, पानी, एक था राजा, एक थी रानी ?
जवाब :- कहानी
Read this also – ऐसी लड़की का नाम बताओ जिसमे A, E, I, O, U नही आता ? Ajab Gajab Sawal Jawab
पहेली -6 इसका उत्तर तो बताये ? सात गाँठ की रस्सी, गाँठ-गाँठ में रस, जरा
जवाब :- Jalebi
पहेली -7 एक अंधेरे कमरे में एक काली बिल्ली खोजनी है तो बताओ आप कैसे खोजोगे ?
जवाब :- लाइट बार के 😅
पहेली -8 खुशबु है पर फूल नहीं, जलती है पर जलन नहीं ?
जवाब :- अगरबत्ती
पहेली -9 एक बार आता जीवन में, नहीं दुबारा आता, जो मुझको पहचान न पाता, आजीवन पछताता ?
जवाब :- अवसर
पहेली – 10 ऐसा कौन सा काम है जिसे किए बिना कुछ औरतों का खाना नहीं पचता बताओ क्या ?
जवाब :- चुगली 😅
Read this also – कार के नंबर WV733N में छुपा है लड़की का नाम ? Paheli with Answer
तो आपको ये पोस्ट कैसा लगा कमेंट में जरूर बताएं अगर आपको पसन्द आया तो अपने दोस्तो को भी शेयर कर के बता सकते है और अपना फीडबैक जरूर दीजियेगा हमे सपोर्ट करने के लिए।