AM और PM का क्या मतलब होता है जाने पूरी जानकारी - Mehul Jain

AM और PM का क्या मतलब होता है जाने पूरी जानकारी


0

हम समय को समझने के लिए दिन और रात के अनुसार से बनाएं है, जैसे की दिन और रात मिला कर कुल 24 घंटे होते है. इस 24 घंटे को हम अपने सुविधा के अनुसार से दो भागों में 12 घंटे AM और 12 घंटे PM में बाट दिए है. अब यहां AM और PM का मतलब जानने से पहले हम इसको उपयोग किस तरह से करते है उनके बारे में जान लेते है. यदि आपको भविष्य में किसी आदमी से मिलने का प्रोग्राम करते है, तब समय तय करते है ; जैसे की 7:00 बीएस या फिर 7:00 AM इस प्रकार से बताया पड़ता है. इसका अर्थ हम सब जानते है 7:00 AM यानी सुबह के सात बजे और  7:00 PM यानी शाम के सात बजे परंतु इसका मतलब और इतिहास दीचस्प है. कभी कभी हमारे मन में भी आता है आखिर AM और PM ही क्यों बोला जाता है. आइए जानते हैं इसको हाखिर समय के साथ इसको AM और PM ही क्यूं बोला जाता है.

AM और PM का फुलफॉर्म क्या है ?

AM ( Ante meridiem)

AM को शॉर्ट में बोलते है परंतु इसका फूल फॉर्म (full form) एंटी मेरीडियम ( Ante meridiem) होता हैं. यह दोनो शब्द लैटिन भाषा के है. जिसका अंग्रजी में अर्थ before noon ( दोहपर से पहले का समय) और हिंदी में पूर्वाह्न ( सुबह के 12 बजे तक का समय) होता है.

PM (post meridiem)

PM को शॉर्ट में बोलते है परंतु इसका फूल फॉर्म (full form) Post meridiem होता है, इसको लैटिन भाषा के शब्द से लिया गया है. जिसका अंग्रेजी में afternoon (सुहब के 12 बजे के बाद) और हिंदी में हम मध्यान्ह यानी की दोहप और शाम का समय को कहते हैं.

कौन कौन से देशों में AM और PM की पद्धति अपनाई जाती हैं ?

समय को समझने के लिए दो प्रकार से पद्धति अपनाई जाती है, पहला कुल 24 दिन जो पूरे दिन और रात को मिला कर और दूसरा इसको 12 – 12 घंटे में बांट कर. दुनिया के कई देशों ने 12 hours system की पद्धति को अपनाई गई हैं. यह प्रणाली मुख्य रूप से ब्रिटिश साम्राज्य के अंतर्गत आते थे, वे सभी देश में उपयोग की जाती है; जैसे भारत, पाकिस्तान, ब्रिटेन, नेपाल, बांग्लादेश आदि. इसके अलावा और भी देश जो इस प्रणाली का उपयोग कर रहे हैं, जिनमें मैक्सिको, मलेशिया, मिस्र आदि देशों में AM और PM system का प्रयोग करते हैं.

AM और PM system का उपयोग क्यूं करते है (why we use am and pm system) ?

प्राचीन काल में जब मैकेनिकल घड़ी (mechanical clocks) का उपयोग किया जाता था. तब वह 24 घंटे (24 hours) वाली पद्धति का उपयोग में लाया जाता था. यह घड़ी बहुत किमती और बनाने में बहुत कठनाई होती थी. इन सबको ध्यान में रख कर घड़ी को दो भागों में बाट दिया गया. जिसमें पहली रात के 12 बजे से शुरू हो कर सुबह के 12 बजे मतलब की 12 hours midnight से शुरू होगी और दूसरा भाग दिन के 12 बजे से शुरू होकर रात के 12 बजे तक होगी जिसे afternoon कहा गया. इस प्रकार के घड़ी को बनाने में सुविधा और कम कीमत लगा.

इस प्रकार से आप समझ गए कि AM और PM क्या होता है तथा इसमें अंतर व इसका इस्तेमाल कब करते है. इस आधुनिक युग के समय बातें वाले डिजिटल डिवाइस में हम इसको आसानी से देख और जान सकते है.


Like it? Share with your friends!

0

Comments

comments