एक गांव का नाम | एक शहर का नाम | पेड़ का नाम | फल का नाम - Paheliyan - Mehul Jain

एक गांव का नाम | एक शहर का नाम | पेड़ का नाम | फल का नाम – Paheliyan


-14

20 मजेदार पहेलियाँ

पहेली – 1 ऐसे तीन नंबर बताओ जिन्हें आपस में गुणा करे या मिलाए, उत्तर एक समान ही आता है ?
जवाब: 1, 2 और 3
1+2+3=6
123=6

पहेली – 2. ऐसा क्या है जो जितने आगे तुम बढ़ आओगे उतने ही तुम पीछे छोड़ जाओगे ?
जवाब: कदम

पहेली – 3. औरों के घर घुस जाए जब तक घर का कोई जागे, जो पा जाए लेकर भाग।
जवाब: चोर

20 हसमुख पहेलियाँ – ऐसी कौनसी सब्जी है जिसमे ताला और चाबी दोनो आते है ?

पहेली – 4. तीन अक्षर का मेरा नाम, प्रथम कटे तो राम-राम, द्वितीय कटे तो फल का नाम, तृतीय कटे तो काटने का काम। जल्दी बताओ मेरा नाम।
जवाब: आराम

पहेली – 5. मोटा पेट है मेरा भाई, मुख है मेरा छोटा गोल, प्यासे की मै प्यास बुझाऊँजल्दी बताओ कौन हूँ मै ।।
जवाब: मटका

पहेली – 6. बताओं इसमें से क्या सही है,
9 और 5 तेरा
9 प्लस 5 तेरा

जवाब: कोई भी सही नही है।
क्योंकि 9 +5 होते है 14.

पहेली – 7. किसी ऐसी लड़की का नाम बताओ जिसमे A, E, I, O, U नही आता ?
जवाब: सृष्टि (shyshty) और रिदम (Rhythm)

पहेली – 8. अगर आप एक गेंद को अपने से 10 मीटर दूर फेंकते हैं तो वो बिना किसी चीज को छुए आपके पास वापस कैसे आ सकती है?
जवाब: क्योंकि गेंद को ऊपर की तरफ फेंकेंगे जिससे वो बिना किसी चीज को छुए आपके पास वापस आ जाएगी।

पहेली – 9. हांके खेत खीचे गाड़ी, चड़स चलाए सींचे बाड़ी | शिव वाहन बल का भण्डार, भारतीय कृषि का आधार ।
जवाब: बैल

पहेली – 10. हल करो
7+8=240 कैसे होंगे?

जवाब: गलती से

सवाल – 11. वह कौनसा पक्षी है जो अपने साथी के वियोग मे अपने प्राण त्याग देता है ?
जवाब: सारस

पहेली – 12. शरीर के किस अंग से पसीना नही निकलता है?
जवाब: ओठों से

पहेली – 13. गोल-गोल हूँ, नरम-नरम हूँ, आधी फल हूँ, आधी फूल। जिसने मुझको खाकर देखा, कभी न पाया मुझको भूल।।
जवाब: गुलाब जामुन

पहेली – 14. एक ऐसा फल जो कच्चा होता है तो मीठा लगता है लेकिन पकने पर खट्टा लगता है ?
जवाब: पाइनएप्पल

पहेली – 15. ऐसी कौन सी चीज है जो बारिश के नीचे आते ही ऊपर आ जाती है और बारिश के जाते ही वापस नीचे आ जाती है।
जवाब: छाता

पहेली – 16. टिक टॉक का अविष्कार कब और किसने किया था ?
जवाब: टिक टॉक का अविष्कार एक चायनीज कम्पनी ByteDance ने किया था, यह एक चायनीज कम्पनी ByteDance है।

पहेली – 17. एक पहेली सदा नवेली, जो बूझो सो जिन्दा, जिन्दा में से मुर्दा निकले, मुर्दा में से जिन्दा।
जवाब: अंडा

पहेली – 18. इन चारो सवालों एक ही जवाब दीजिए
एक गांव का नाम
एक शैम्पू का नाम
एक पेड़ का नाम
एक फल का नाम

जवाब: आमला
आमला मध्यप्रदेश का एक जगह का नाम है। अमला एक फल, पेड़ और ऑयल होता है।

पहेली – 19. ऐसा कौन सा फल है जिसका बीज फल के बाहर होता है ?
जवाब: स्ट्रॉबेरी
इस फल का बीज उसके बाहर रहता है।

पहेली – 20. ऐसी कौनसी चीज है जो खाने से पहले नही दिखती ?
जवाब: ठोकर

Read this also –

  • 20 मजेदार हिंदी Riddles 2024 | Best Hindi Puzzles to Test Your Brain | Mehul Jain

    20 मजेदार हिंदी Riddles 2024 | Best Hindi Puzzles to Test Your Brain | Mehul Jain

    क्या आप अपने दिमाग की बत्ती जलाना चाहते हैं? आज हम आपके लिए लाए हैं 2024 के 20 सबसे मजेदार पहेलियां हिंदी में। हर पहेली आपके दिमाग की कसरत कराएगी और आपको सोचने पर मजबूर कर देगी। तो चलिए, शुरू करते हैं इस मजेदार सफर को और देखते हैं कि आप कितनी पहेलियों का सही…


  • सामान्य ज्ञान और तर्कशक्ति के 50 बेहतरीन सवाल-जवाब: SSC, UPSC, और बैंकिंग परीक्षा के लिए तैयार करें

    सामान्य ज्ञान और तर्कशक्ति के 50 बेहतरीन सवाल-जवाब: SSC, UPSC, और बैंकिंग परीक्षा के लिए तैयार करें

    सामान्य ज्ञान (GK), सामान्य अध्ययन (GS), और तार्किक क्षमता (Reasoning) प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण विषय होते हैं। ये न केवल आपकी जानकारी का परीक्षण करते हैं, बल्कि आपकी तार्किक सोच और निर्णय लेने की क्षमता का भी आकलन करते हैं। आज हम आपके लिए GK, GS और Reasoning का एक मिश्रण प्रस्तुत कर रहे…


  • 50 मजेदार पहेलियाँ जो आपके दिमाग को घुमा देंगी | 50 Fun Riddles That Will Twist Your Brain

    50 मजेदार पहेलियाँ जो आपके दिमाग को घुमा देंगी | 50 Fun Riddles That Will Twist Your Brain

    नमस्कार दोस्तों, स्वागत है आपके अपने चैनल “Mehul jain” पर, जहाँ हम लाते हैं आपके लिए दिमागी कसरत और मजेदार पहेलियाँ! आज हम आपके लिए 50 मजेदार पहेलियाँ लेकर आए हैं, जिनके उत्तर आपको सोचने पर मजबूर कर देंगे। तो चलिए, दिमागी खेल की इस शानदार दुनिया में गोता लगाते हैं और अपने दिमाग की…


20 मजेदार पहेलियाँ

पहेली – 1 ऐसे तीन नंबर बताओ जिन्हें आपस में गुणा करे या मिलाए, उत्तर एक समान ही आता है ?
जवाब: 1, 2 और 3
1+2+3=6
123=6

पहेली – 2. ऐसा क्या है जो जितने आगे तुम बढ़ आओगे उतने ही तुम पीछे छोड़ जाओगे ?
जवाब: कदम

पहेली – 3. औरों के घर घुस जाए जब तक घर का कोई जागे, जो पा जाए लेकर भाग।
जवाब: चोर

20 हसमुख पहेलियाँ – ऐसी कौनसी सब्जी है जिसमे ताला और चाबी दोनो आते है ?

पहेली – 4. तीन अक्षर का मेरा नाम, प्रथम कटे तो राम-राम, द्वितीय कटे तो फल का नाम, तृतीय कटे तो काटने का काम। जल्दी बताओ मेरा नाम।
जवाब: आराम

पहेली – 5. मोटा पेट है मेरा भाई, मुख है मेरा छोटा गोल, प्यासे की मै प्यास बुझाऊँजल्दी बताओ कौन हूँ मै ।।
जवाब: मटका

पहेली – 6. बताओं इसमें से क्या सही है,
9 और 5 तेरा
9 प्लस 5 तेरा

जवाब: कोई भी सही नही है।
क्योंकि 9 +5 होते है 14.

पहेली – 7. किसी ऐसी लड़की का नाम बताओ जिसमे A, E, I, O, U नही आता ?
जवाब: सृष्टि (shyshty) और रिदम (Rhythm)

पहेली – 8. अगर आप एक गेंद को अपने से 10 मीटर दूर फेंकते हैं तो वो बिना किसी चीज को छुए आपके पास वापस कैसे आ सकती है?
जवाब: क्योंकि गेंद को ऊपर की तरफ फेंकेंगे जिससे वो बिना किसी चीज को छुए आपके पास वापस आ जाएगी।

पहेली – 9. हांके खेत खीचे गाड़ी, चड़स चलाए सींचे बाड़ी | शिव वाहन बल का भण्डार, भारतीय कृषि का आधार ।
जवाब: बैल

पहेली – 10. हल करो
7+8=240 कैसे होंगे?

जवाब: गलती से

सवाल – 11. वह कौनसा पक्षी है जो अपने साथी के वियोग मे अपने प्राण त्याग देता है ?
जवाब: सारस

पहेली – 12. शरीर के किस अंग से पसीना नही निकलता है?
जवाब: ओठों से

पहेली – 13. गोल-गोल हूँ, नरम-नरम हूँ, आधी फल हूँ, आधी फूल। जिसने मुझको खाकर देखा, कभी न पाया मुझको भूल।।
जवाब: गुलाब जामुन

पहेली – 14. एक ऐसा फल जो कच्चा होता है तो मीठा लगता है लेकिन पकने पर खट्टा लगता है ?
जवाब: पाइनएप्पल

पहेली – 15. ऐसी कौन सी चीज है जो बारिश के नीचे आते ही ऊपर आ जाती है और बारिश के जाते ही वापस नीचे आ जाती है।
जवाब: छाता

पहेली – 16. टिक टॉक का अविष्कार कब और किसने किया था ?
जवाब: टिक टॉक का अविष्कार एक चायनीज कम्पनी ByteDance ने किया था, यह एक चायनीज कम्पनी ByteDance है।

पहेली – 17. एक पहेली सदा नवेली, जो बूझो सो जिन्दा, जिन्दा में से मुर्दा निकले, मुर्दा में से जिन्दा।
जवाब: अंडा

पहेली – 18. इन चारो सवालों एक ही जवाब दीजिए
एक गांव का नाम
एक शैम्पू का नाम
एक पेड़ का नाम
एक फल का नाम

जवाब: आमला
आमला मध्यप्रदेश का एक जगह का नाम है। अमला एक फल, पेड़ और ऑयल होता है।

पहेली – 19. ऐसा कौन सा फल है जिसका बीज फल के बाहर होता है ?
जवाब: स्ट्रॉबेरी
इस फल का बीज उसके बाहर रहता है।

पहेली – 20. ऐसी कौनसी चीज है जो खाने से पहले नही दिखती ?
जवाब: ठोकर

Read this also –

  • 20 मजेदार हिंदी Riddles 2024 | Best Hindi Puzzles to Test Your Brain | Mehul Jain

    20 मजेदार हिंदी Riddles 2024 | Best Hindi Puzzles to Test Your Brain | Mehul Jain

    क्या आप अपने दिमाग की बत्ती जलाना चाहते हैं? आज हम आपके लिए लाए हैं 2024 के 20 सबसे मजेदार पहेलियां हिंदी में। हर पहेली आपके दिमाग की कसरत कराएगी और आपको सोचने पर मजबूर कर देगी। तो चलिए, शुरू करते हैं इस मजेदार सफर को और देखते हैं कि आप कितनी पहेलियों का सही…


  • सामान्य ज्ञान और तर्कशक्ति के 50 बेहतरीन सवाल-जवाब: SSC, UPSC, और बैंकिंग परीक्षा के लिए तैयार करें

    सामान्य ज्ञान और तर्कशक्ति के 50 बेहतरीन सवाल-जवाब: SSC, UPSC, और बैंकिंग परीक्षा के लिए तैयार करें

    सामान्य ज्ञान (GK), सामान्य अध्ययन (GS), और तार्किक क्षमता (Reasoning) प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण विषय होते हैं। ये न केवल आपकी जानकारी का परीक्षण करते हैं, बल्कि आपकी तार्किक सोच और निर्णय लेने की क्षमता का भी आकलन करते हैं। आज हम आपके लिए GK, GS और Reasoning का एक मिश्रण प्रस्तुत कर रहे…


  • 50 मजेदार पहेलियाँ जो आपके दिमाग को घुमा देंगी | 50 Fun Riddles That Will Twist Your Brain

    50 मजेदार पहेलियाँ जो आपके दिमाग को घुमा देंगी | 50 Fun Riddles That Will Twist Your Brain

    नमस्कार दोस्तों, स्वागत है आपके अपने चैनल “Mehul jain” पर, जहाँ हम लाते हैं आपके लिए दिमागी कसरत और मजेदार पहेलियाँ! आज हम आपके लिए 50 मजेदार पहेलियाँ लेकर आए हैं, जिनके उत्तर आपको सोचने पर मजबूर कर देंगे। तो चलिए, दिमागी खेल की इस शानदार दुनिया में गोता लगाते हैं और अपने दिमाग की…



Like it? Share with your friends!

-14

Comments

comments