एक लड़की का नाम एक कार का नाम एक शहर का नाम एक सिंगर का नाम | 20 Majedar Paheliyan - Mehul Jain

एक लड़की का नाम एक कार का नाम एक शहर का नाम एक सिंगर का नाम | 20 Majedar Paheliyan


1

आज हम इस पोस्ट में मजेदार पहेलियां देखने वाले है जो आपको हंसाने के साथ साथ सोचने पर मजबूर करदेगी। ऐसे ही हम आप के लिए समय समय पर हसमुख पहेलियां लाते रहते है। तो चलिए आज के 20 मज़ेदार पहेलियां को देखते है।

पहेली – 1 वह कोन है जो हमेशा काटता है, पर जब खराब हो जाता है, तो पत्थर को चाटता है ?

जवाब: चाकू

सवाल – 2 ऐसे कौनसे दो पेड़ है, जिनमें लकड़ी नहीं होती है ?

जवाब: अंगूर और केला

पहेली – 3 सोने के अलावा वह कौनसा काम है जिसे हम आँख बंद करके ही करते है ?

जवाब: छींकना

पहेली – 4 सरेआम में काटु जेब,

काटु बाजू और गला,

पुलिस कुछ नहीं कहती मुझको,

लोग भी कहे भला, बताइए में कोन हूं ?

जवाब: चाकू

सवाल – 5 वह कौनसा पक्षी है जो ऊंचा उड़ सकता है, पर चल नहीं सकता ?

जवाब: हमिंग बर्ड

सवाल – 6 वह कौनसी चीज है जो जितनी ज्यादा बढ़ती जाती है, उतनी ही कम होती जाती है?
जवाब: उम्र (Age)
 
पहेली – 7 मेरे पास गला है, पर सिर नहीं है, मेरी बाजू है, पर हाथ नहीं है, बताइए मैं कौन हूं ?
जवाब: टी शर्ट्स
सवाल – 8 वह कौनसी जगह है जहां हम बहुत लोगों को जाने के लिए कहते है, मगर वहा कोई नहीं जाता और जब कोई हमें वहा जाने के लिए कहता है, तो हमे बहुत गुस्सा आता है ?
जवाब: भाहड़ में
 
सवाल – 9 आदमी के शरीर की ऐसी कौनसी चीज है जिसकी जगह बदलते ही, उसका नाम भी बदल जाता है ?

जवाब: दाढ़ी मूंछ
पहेली – 10 एक थाल मोतियों से भरा, सबके सिर पर उल्टा धरा । चारों ओर फिरे वो थाल, मोती उससे एक ना गिरे, बताओ क्या ?
जवाब: आसमान
पहेली – 11 ऐसा क्या है जिसमें सब लिखा हुए होता है अगर कोई भी उसे ठीक से पड़ नहीं सकता ?
जवाब: किस्मत
 
पहेली – 12 वो कौन है जो बगैर पैरो के भागता है और कभी लौटकर वापिस नहीं आता ?
जवाब: समय
पहेली – 13 पूंछ कटे तो सीता, सिर कटे तो मित्र, मध्य कटे तो खोपड़ी, पहेली बड़ी विचित्र ?
जवाब: सियार
पहेली – 14 वो क्या है जो सिर्फ बढ़ती है, पर कभी घटती नहीं ?
जवाब: उम्र
 
पहेली – 15 एक नारि के हैं दो बालक, दोनों एक ही रंग,
एक फिरे एक ठाढ रहे,

 फिर भी दोनों संग?

जवाब: चक्की

पहेली – 16 वह जगह तो है एक ही, लेकिन वहा पर हर हफ्ते कुछ नया देखने को मिलता है, बताइए वो कौनसी जगह है ?

जवाब: सिनेमाघर

पहेली – 17 ऐसी कौनसी चीज है, जिसे चोर देख तो सकता है, पर चुरा नहीं सकता ?
जवाब: ज्ञान
 
पहेली – 18 एक ऐसे अनाज का नाम बताइए, जिसका नाम एक तीर्थक्षेत्र का भी नाम है, और वहा पर दुनिया भर के लोग जाते है ?
जवाब: मक्का
पहेली – 19 वो क्या है जो सुबह चार टांगो पर, दोपहर को दो टांगो पर, और शाम को तीन टांगो पर चलता है ?
जवाब: बचपन, जवानी और बुढ़ापा
 
पहेली 20 – एक ही शब्द आएगा
एक लड़की का नाम
एक कार का नाम
एक शहर का नाम
एक सिंगर का नाम

Honey एक शहर का नाम है जिसका पूरा नाम “Honey Grove” जो की United States के Texas में Fannin County में है
Honey लड़की का नाम भी होता है
Honey एक कार का भी नाम है जो की Honey Cars के नाम से मशहूर Japan की जानी मानी कंपनी है
और Honey Singh एक सिंगर का भी नाम है |


Like it? Share with your friends!

1

Comments

comments