20 हसमुख पहेलियाँ | Funny Paheliyan in Hindi - Mehul Jain

20 हसमुख पहेलियाँ | Funny Paheliyan in Hindi

Funny paheliyan जो आपको हसाएगी...गुनगुनाएगी और दिमाग भी खोलेगी....😀😜


-3

पहेली 1. रामू को सपने में एक लड़की ने चप्पल से मारी, उसके बाद अगले दिन रामू बैंक नही गया बताओ क्यों ?
जवाब: क्योंकि उसका बैंक वादा करता है की “हम सपनों को हकीक़त में बदल देते है”.

पहेली 2. एक टकली लड़की ऑटो में बैठ कर जा रही थी. अब बताओ उसको अंग्रेजी में क्या कहेंगे ?

जवाब: ऑटोमेंटकली (ऑटो में टकली) 😂😂😂

पहेली 3. लॉक डाउन और लोक अप में क्या अंतर है ?

जवाब: लॉक अप में अंदर जाने पर पिटाई पड़ती है और लॉक डाउन में बाहर जाने पर पिटाई पड़ती हैं.

पहेली 4. एक सेठ ने एक बड़ा सा मॉल खोला, अब वो ग्राहक को मॉल बुलाने के लिए क्या बोलेगा ?

जवाब: मॉल आ मेरे, मौला मेरे, मौला मेरे, मौला मेरे 🤣🤣🤣

पहेली 5. अगर गुलाब को चांद पर भेजेंगे तब क्या कहेंगे ?

जवाब: गुलाबजामुन (गुलाब जा मून) 😅

पहेली 6. माता पिता के बाद अगर कोई हमको आगे बढ़ ने के लिए कहेगा तो कौन कहेगा ?

जवाब: बस कंडक्टर

पहेली 7. पप्पू ने शादी के लिए लड़की से कहता है, “आप अपनी शिक्षण को हिंदी में बताएंगे?
लकड़ी ने कहा “आंख चाय आंख” पप्पू यह सुनकर बेहोष हो गया पर आप बताओ लड़की क्या पढ़ा है?

जवाब: आई टी आई (ITI)

पहेली 8. जो चीज रियल में नहीं है उसको क्या कहेंगे ?

जवाब: नारियल 😂

पहेली 9. वो कौन है जो जिसके पास जीभ पैर नही है फिर भी बोलता और चलता है ?

जवाब: पैसा

पहेली 10. अगर आप दो मंजिला इमारत से गिरेंगे तब कहा जाकर गिरेंगे ?

जवाब: हॉस्पिटल में

पहेली 11. अगर आप एक कमरे में गए वहा एक बंदर के हाथ में केला, खरगोस केस हाथ में गाजर और कुत्ते के मुंह में हड्डी है. तब आप बताओ उस कमरे में सबसे बुद्धिमान प्राणी कौन है?

जवाब: स्वयं आप होंगे क्योंकि मनुष्य ही सबसे बुद्धिमान प्राणी है इस धरती पर

पहेली 12. जितना तुम आगे बढ़ोगे उतना ही पीछे छोड़ते जाओगे, बताओ वह क्या छोड़े हो ?

जवाब: कदम 😅

पहेली 13. वह क्या चीज़ है जिसे लड़की को पुकारा जाता है और लड़की उसको लगती है ?

जवाब: काजल.
काजल लड़की का नाम होता है और काजल लड़कियों का श्रृंगार कमरे में उपयोग होता है.

पहेली 14. ऐसा कौन सा कोट है जिसे हम पहन नही सकते है?

जवाब: पठानकोट (यह एक जगह का नाम है)

पहेली 15. एक घर में आग लगी हुई थी. वहा पे तीन लोग खड़े हुए थे एक आदमी आया आया उन तीनो को भगा दिया. फिर भी उस आदमी को जेल हो जाता है क्यों?

जवाब: क्योंकि वे तीनों लोग फायर ब्रिगेड वाले थे.

पहेली 16. वह कौन है जिसके हाथ पैर नही है फिर भी लड़ती झगड़ती रहती है?

जवाब: पतंग

पहेली 17. रामू इतना प्यासा क्यों था, गधा इतना उदास क्यों था?

जवाब: क्योंकि कुएं से पानी निकलने का कोई साधन उपलब्ध नहीं था.

पहेली 18. वह क्या है जो नाक पर बैठा रहता है और कान को पकड़ का झूला रहता है?

जवाब: चश्मा 😂

पहेली 19. वह क्या है बच्चे बहुत खाते है पर कोई नहीं खाना चाहता है?

जवाब: डांट फटकार 😃

पहेली 20. तुम्हारे पिता का मैं मामा लगता हूं, तुम्हारी मां का भी मामा लगता हूं तुम्हारा भी मामा लगता हूं, और तुम्हारे मामा का भी मैं ही मामा लगता हूं. बताओ मैं कौन हूं?

जवाब: चंदा मामा


Like it? Share with your friends!

-3

Comments

comments