How to Create New Channel on YouTube by Mehul Jain - Mehul Jain

How to Create New Channel on YouTube by Mehul Jain


0

हम आज कल सभी जानकारी अपने मन मुताबिक कही भी रह कर प्राप्त कर सकते हैं. यह केवल हमारे वैज्ञानिकों द्वारा ही संभव हुए है जो सुविधाजनक स्मार्टफोन, लैपटॉप और इंटरनेट यू कहे तो यू ट्यूब (YouTube) है. अब मन में सवाल आता है की ये यू ट्यूब पर ऐसी इनफॉर्मेशन विडियोज कौन अपलोड करता होगा ? हमारे बीच के ही लोग है जो इसको अपलोड करते हैं. जिसे यू ट्यूबर कहते है. भी यू ट्यूब चैनल बना कर इसके कई फायदे ले सकते है:-

  • अगर आप लोगों के जरूरत के अनुसार वीडियो अपने चैनल पर लगातार अपलोड करेंगे और ज्यादा लोग देखेंगे जिससे आप अपने चैनल को गूगल एड से मोनेटिज करके पैसे कमा सकते है.
  • दूसरी और महत्वपूर्ण कार्य जो अपने चैनल में कर सकते है. वह है कोई प्रोडक्ट का रिव्यू करके डायरेक्ट पैसे कमा सकते है.
  • Affiliate Marketing के जरीए भी आप अपने चैनल की सहायता से अर्निग कर सकते है.
  • यही आपके चैनल पर 1000 से अधिक का सब्स्क्राइबर हो जाने से किसी के चैनल को ग्रो करने के लिए उनसे पैसे ले सकते है.

VV. Imp – How to Earn Money from YouTube

यूट्यूब पर पैसा कमाने का सबसे पहला और सबसे सही तरीका है Monetization.

इसके लिए एक Eligibility Criteria पूरा करना होता है –

  1. Minimum 1000 Subscribers in our Youtube Channel
  2. 4000 Watch Hours Completion in last 1 Year – इसका मतलब हमारे चैनल पर आखरी एक साल में सारे Videos को मिलाकर 4000 Hours (2,40,000 मिनट) होने चाहिए , मतलब total 1 से 1.5 लाख व्यूज होने चाहिए.

यह Complete होने के बाद यूट्यूब हमारा चैनल Review करता है और दो चीजे देखता है –

  1. Original Content – हमारे चैनल पर Original मतलब हमारा खुद का Content होना चाहिए , किसी दुसरे का यानी Copyrighted Content नहीं होना चाहिए
  2. Follow Community Guidelines – यूट्यूब की कुछ गाइडलाइन्स होती है जैसे की Abusive कंटेंट नहीं होना चाहिए, Hacking के भी Content को यूट्यूब allow नहीं करता है.

यह चीजे सही है तो यूट्यूब हमारे चैनल पर Monetization enable कर देता है जिसके बाद हमारे चैनल पर Ads आना start हो जाते है और Earning भी.

और यह Ads Google Adsense के through आते है , मतलब हमे हमारा यूट्यूब चैनल Google Adsense से जोड़ना होता है और हमारी सारी Earning वह show होती है.

अब यह Earning जब 10 $ की हो जाती है तब PIN Verification (Home Address Verification) होता है और हमे Bank Details डालनी होती है.

और इसके बाद Minimum 100 $ होने के बाद अगले महीने की 24 से 26 तारिक के बीच में हमारे बैंक अकाउंट में पैसा आ जाता है.

Steps to Create New YouTube Channel

Step 1:- Visit official Website

सर्वप्रथम आपको अपने कंप्यूटर के किसी भी ब्राउज़र (Google) में यू ट्यूब की ऑफिसियल वेबसाइट www.youtube.com सर्च करना होगा.

Step 2:- Login Account

YouTube की ऑफिशियल वेबसाइट पर लैंड होने के पश्चात ऊपर राइट साइड में आपको “Sign In” का option दिखेगा उस पर click करके अपने जीमेल अकाउंट की मदद से Login कर लेंगे. ध्यान रहे जो जीमेल अकाउंट रहेगा उसी से आप हमेशा उस चैनल को लॉगिन कर पाएंगे जिसे अभी कर रहे हो.


Step 3: Select Your Channel Option


जैसे ही आप अपना जीमेल अकाउंट से लॉगिन हो जाने के बाद आपका profile वाले आइकॉन को सेलेक्ट करके क्लिक करेंगे. क्लिक करने के पश्चात आपके सामने कई ऑप्शन आएंगे. जिसमे से आपको “My YouTube Channel” या “Your Channel” को सेलेक्ट क्लिक कर दें.


Step 4:- Use A Business Or Other Name


“Your Channel” को टैप करते ही आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा. जिसमें ऑप्शन “Use A Business or Other Name” को सेलेक्ट करना होगा. जैसे ही इसको क्लिक करते ही Available channel के विकल्प पर कोई भी सा केटेगरी का चुनाव करना होता है. इसको आप ध्यान से चुने क्योंकि आप जिस विषय पर वीडियो डालना चाहते है उसी के कैटेगरी सेलेक्ट करें. जैसे Education, Product or Brand, Arts, Entertainment or Sports and others.


Step 5:- Set your Profile Picture


जिस तरह से आप यू ट्यूब चैनल का नाम और कैटेगरी सेलेक्ट कर लिए फिर उसके बाद Create का ऑप्शन पर क्लिक करके आगे जाए. इस तरह आपका यू ट्यूब चैनल क्रिएट हो जायेगा.


Step 6:- Customize Your YouTube Channel


यदि आपके चैनल को आकर्षक बनाना है तब आपको Customize Channel पर क्लिक करके अपने कैटेगरी के अनुसार कस्टमाइज करना चाहिए. यह बहुत जरूरी है आपके सब्सक्राइबर के लिए और जो भी नए यूजर्स आपके चैनल पर आएंगे तो सब उनको अच्छा लगाना चाहिए.


Step 7:- Add Your YouTube Channel Art


जैसे ही Customize Channel पर क्लिक करेंगे. इसमें आप अपना यू ट्यूब चैनल का प्रोफाइल पिक्चर अपलोड कर सकते है. साथ ही कवर पिक्चर सेट करने के लिए “Add Channel Art” ऑप्शन का चुनाव करे और कवर पिक्चर अपलोड कर सकते है.


इस प्रकार स्टेप बाई स्टेप करते जायेंगे जैसे ऊपर बताया गया है. तब आपका यूट्यूब चैनल कंप्लीट बन कर तैयार हो जाएगा. यह एक अत्यंत सरल और सहज है यू ट्यूब चैनल बनाना.

Top YouTube Channels Categories


YouTube पर आपका कैटेगरी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. जिस कैटेगरी के वीडियो होगा उसी कैटेगरी के ही चैनल क्रिएट करना चाहिए. ऐसा करने से आपका चैनल जल्द ही ग्रो होने लगेगा. ध्यान रहे कि आपको अपने इंटरेस्ट के अनुसार कैटेगरी का चुनाव करना चाहिए. हम यहां पे आपको कुछ टॉप लिस्टेड कैटेगरी बता रहे है:-

  • Photography and Videography Channels
  • Educational Channels
  • Gaming Channels
  • Vlogging Channels
  • Tech Channels
  • Fitness Channels
  • Political Satire/News Channels
  • Comedy Channels
  • Makeup Channels
  • Experiment Channels
  • Toy Reviews Channels

Top YouTubers in India

  • Carry Minati
    Carry Minati India के सबसे पहले नंबर के यूट्यूनर माने जाते है. इस चैनल पर वर्तमान में 33 मिलियन से भी अधिक का सब्सक्राइबर है. इसका चैनल पर Entertainment से रिलेटेड विडियो अपलोड किए जाते है.
  • Ashish Chanchlani
    Ashish Chanchlani यूट्यूब चैनल पर कॉमेडी से रिलेटेड वीडियो देखें जा सकते हैं. अभी वर्तमान में इस चैनल पर 27 मिलियन से अधिक का सब्सक्राइबर है.
  • Technical Guruji
    Technical guruji यूट्यूब चैनल पर आप टेक्नोलॉजी से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इस चैनल पर वर्तमान में 21 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर है.
  • Amit Bhadhana
    Amit Bhadhana यू ट्यूब चैनल पर शॉर्ट कॉमेडी वीडियो दिखाए जाती है. इस चैनल पर वर्तमान में 23 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर है.
  • BB Ki Vines
    BB Ki vines यू ट्यूब चैनल पर स्टोरी के फॉर्म में एक मिडिल क्लास लोग के व्यावहारिक तौर पर उनके बारे में बताई जाती हैं. भुवन बाम इस चैनल का क्रिएटर है. इस चैनल पर वर्तमान में 24 मिलियन से अधिक का सब्सक्राइबर है.
  • Mehul Jain – So, Mehul Jain one of the top Youtuber in Educational Category with having 1.5 M Subscribers and more than 20 Crore Views.

Channel Link – https://www.youtube.com/c/mehul105


Like it? Share with your friends!

0

Comments

comments