अजीबो गरीब सवाल और उसके जवाब Tricky IAS Interview Questions in Hindi - Mehul Jain

अजीबो गरीब सवाल और उसके जवाब Tricky IAS Interview Questions in Hindi

आज हम आपसे पूछेंगे IAS इंटरव्यू में पूछे गए कुछ अजीब गरीब सवाल और साथ में कैंडिडेट ने किस तरह उसका जवाब दिया... वकील काले कलर का कोट ही क्यों पहनते है ?


5

आज हम आपसे पूछेंगे IAS इंटरव्यू में पूछे गए कुछ अजीब गरीब सवाल और साथ में कैंडिडेट ने किस तरह उसका जवाब दिया…

IAS Interview Questions : UPSC द्वारा ली जाने वाले एग्जाम सिविल सर्विस एग्जाम जिसमे सिलेक्टेड कैंडिडेट रैंको के आधार पर आईएएस, आईपीएस और आईएफएस अधिकारी के रूप में चयनित होते हैं. इस एग्जाम के तीन चरण होते है पहले प्रारंभिक परीक्षा, दूसरा मैन्स और तीसरा चरण साक्षात्कार आपको बता दे की मैन्स में सिलेक्टेड कैंडिडेट इंटरव्यू के लिए चयनित होते है. केवल मेन्स और इंटरव्यू के अंकों के आधार पर रैंकिंग की जाती है. इस एग्जाम में दूसरा चरण यानी मेन्स एक लिखित परीक्षा के रूप में ली जाती हैं. परंतु इंटरव्यू में कैंडिडेट को अपने सूझ बूझ और जो पढ़े है उनको ध्यान में रख कर जवाब देना चाहिए.

सवाल 1. अगर एक लड़का एक लड़की को अपना प्रेम प्रस्ताव रखता है तो इस प्रकार करना क्या अपराध की श्रेणी में आएगा?


जवाब- नो सर, ऐसा कोई क़ानून नहीं है. आईपीसी के कोई भी धारा में प्रपोज करने को अपराध की श्रेणी में नहीं रखा गया है.

सवाल 2. वकील काले कलर का कोट ही क्यों पहनते है?


जवाब- सर, काला रंग अनुशासन और आत्मविश्वास को दर्शाता है.

सवाल 3. अगर कोई पुरूष आपके साथ ऑफिस में सेल्फी लेना चाहे तो आप क्या करोगी?


जवाब- महिला उम्मीदवार ने कहा कि उन्हें यह ट्रेनिंग के दौरान बताया जाएगा की ऐसे कोई भी सिचूएशन में कैसे बर्ताव करना है.

IAS Questions and Answers in Hindi

सवाल 4. अगर दिन में तारे दिखाई देगा, और रात को सूरज चमकने लगेगा तो क्या होगा ?


जवाब- एक कैंडिडट ने कहाँ इससे कुछ फ़र्क नहीं होगा केवल हम दिन को रात कहेंगे और रात को दिन.


सवाल 5. आपके पास एक विकल्प है:
पहला कमरा में आग लगी हुई है, दूसरे कमरे में पांच हत्यारे बंदूक लिए हुए हैं, तीसरे कमरे में एक शेर एक महीने से भूखा है. बताइए आप कौन से कमरे में जाना चाहेंगे?


जवाब- तीसरे कमरे में जहां शेर एक महीने से कुछ खाया पिया नही हैं क्योंकि शेर 2 हफ्ते से ज्यादा बिना खाए पिए नही रहा सकता हैं.


Watch here – https://mehuljain.in/sukhi-ho-toh-2-kilo/


सवाल 6. Here और there में क्या फर्क है?


जवाब- Here और there में केवल h व t फर्क हैं. यहां कैंडिडेट से इन दोनो का मीनिंग नही पूछा गया है केवल इसमें फर्क पूछा गया हैं.

IAS Interview Questions in Hindi


सवाल 7. अंग्रेजी का कौन सा शब्द है जिसे हमेशा wrong पढ़ा जाता हैं?


जवाब- इंग्लिश का एक शब्द wrong जिसको हमेशा गलत ही पढ़ा जाता हैं.


सवाल 8. माइकल के पिता जी के तीन पुत्र है जिनमे से 2 का नाम मई और जून है तो तीसरे पुत्र का क्या नाम होगा?


जवाब- माइकल ही आएगा क्योंकि सवाल में ही पूछा गया है माइकल के पिता के तीन पुत्र बाकी दो पुत्रों का नाम दिया गया है.


सवाल 9. वह कौन सा चीज है जिसे खाने के लिए खरीदा जाता है परंतु खाया नहीं जाता हैं ?


जवाब- प्लेट, जब हम प्लेट को खाने के लिए खरीदते है परंतु उसको खाते नही हैं.

ajeeb gareeb sawal jawab


सवाल 10. आप किसकी मां के बाप के बेटे हो ?


जवाब- भांजा या भांजी

Watch here – https://mehuljain.in/gk-ke-sawal-most-brilliant-general-knowledge-in-hindi-gk-in-hindi/


Like it? Share with your friends!

5

Comments

comments