Q1. महात्मा गांधी को राष्ट्रपिता के रूप में उल्लेख सबसे पहले किसने किया था ?
- (A) सुभाषचन्द्र बोस
- (B) जवाहरलाल नेहरू
- (C) बल्ल्भभाई पटेल जी
- (D) इनमें से कोई नहीं
Answer – (A) सुभाषचन्द्र बोस
सुभाष चंद्र बोस ने 6 जुलाई 1944 को रेडियो रंगून पर महात्मा गांधी को सर्वप्रथम ‘राष्ट्रपिता’ कहकर संबोधित किया था. महात्मा गांधी ने देश को आज़ादी दिलाने के लिए कभी भी हिंसा को नहीं चुना. वे सदैव अहिंसा और सत्य पर डटे रहे.
Q2. काजीरंगा राष्ट्रीय पार्क है ?
- (A) उड़ीसा में
- (B) महाराष्ट्र में
- (C) असम में
- (D) इनमें से कोई नहीं
Answer – (C) असम में
काजीरंगा राष्ट्रीय पार्क विषेश रूप से एक सींग वाले गैंडा के लिए प्रसिद्ध है. इस नेशनल पार्क को 1985 में यूनेस्को के विश्व धरोहर स्थल में शामिल किया गया.
Q3. गायत्री मंत्र किस पुस्तक से लिया गया है ?
- (A) ऋग्वेद
- (B) सामवेद
- (C) यजुर्वेद
- (D) अथर्ववेद
Answer – (A) ऋग्वेद
गायत्री मंत्र ऋग्वेद पुस्तक से लिया गया है. परंतु यजुर्वेद के मन्त्र ‘ॐ भूर्भुवः स्वः’ और ऋग्वेद के छन्द 3.62.10 से मिल कर बना है.
Q4. ‘राष्ट्रीय खेल दिवस’ किस दिन मनाया जाता है ?
- (A) 29 मार्च
- (B) 29 अगस्त
- (C) 20 सितम्बर
- (D) 2 दिसम्बर
Answer – (B) 29 अगस्त
मेजर ध्यानचंद की जयंती पर प्रत्येक वर्ष 29 अगस्त को खेल दिवस मनाया जाता है.
General Knowledge in Hindi
Q5. ‘हिन्दी दिवस’ किस दिन मनाया जाता है ?
- (A) 26 अगस्त
- (B) 15 फरवरी
- (C) 14 सितम्बर
- (D) 18 दिसम्बर
Answer – (C) 14 सितम्बर
14 सितंबर 1949 को संविधान सभा ने एक मत से निर्णय लिया की हिंदी भारत की राजभाषा होगी. इसलिए प्रत्येक वर्ष 14 सितम्बर को हिंदी दिवस मनाया जाता है.
Q6. बीटिंग द रीट्रिट का सम्बन्ध किससे है ?
- (A) मजदूर दिवस
- (B) गणतंत्र दिवस
- (C) महिला दिवस
- (D) शहीद दिवस
Answer – (B) गणतंत्र दिवस
बीटिंग द रिट्रीट गणतंत्र दिवस समारोह की समाप्ति के सूचक के रूप में प्रत्येक वर्ष 29 जनवरी को इस कार्यक्रम आयोजित किया जाता हैं. इस कार्यक्रम में थल सेना, वायु सेना और नौसेना शामिल होते है.
Q7. भारत के संविधान में किस अनुच्छेद में मंत्रिपरिषद राष्ट्रपति को सहायता और सलाह दे सकता है?
(A) अनुच्छेद 72
(B) अनुच्छेद 74
(C) अनुच्छेद 62
(D) अनुच्छेद 60
Answer – (B) अनुच्छेद 74
भारत के संविधान में अनुच्छेद 74 में मंत्रिपरिषद राष्ट्रपति को सहायता और सलाह देगा. इसको कोई भी कोर्ट में चुनौती नही दे सकता है.
Objective GK
Q8. किसने कहा था ‘दिल्ली अभी दूर है’ ?
- (A) निजामुद्दीन औलिया
- (B) फिरोज तुगलक
- (C) अमीर खुसरो
- (D) त्यागराज
Answer – (A) निजामुद्दीन औलिया
“दिल्ली अभी दूर है” एक राजनैतिक घटना पर आधारित है, यह तेरहवीं शताब्दी की कहानी पर आधारित है तब दिल्ली पर तग़लक़ वंश का शासन हुआ करता था.
Q9. ‘रंगोली’ भारत के किस क्षेत्र की प्रमुख लोक कला शैली है ?
- (A) महाराष्ट्र
- (B) गुजरात
- (C) राजस्थान
- (D) केरल
Answer – (A) महाराष्ट्र
वैसे तो पूरे भारत में रंगोली का प्रचलन है परंतु महाराष्ट्र रंगोली कला शैली से जुड़ा हुआ है. मोहन जोदड़ो और हड़प्पा में भी रंगोली के साक्ष्य मिले है.
Q10. विश्व में तम्बाकू का सबसे बड़ा उत्पादक देश है ?
- (A) ग्वाटेमाला
- (B) चीन
- (C) इण्डोनेशिया
- (D) थाईलैंड
Answer – (B) चीन
विश्व भर में चीन तंबाकू उत्पादों में सबसे अग्रणि है. भारत व चीन पूरे विश्व का 50% तंबाकू उत्पादन करता हैं.
Q11. अफ्रीका का सर्वाधिक आबादी वाला देश कौन सा है ?
- (A) नाइजीरिया
- (B) नाइजर
- (C) अल्जीरिया
- (D) मिस्र
Answer – (A) नाइजीरिया
नाईजीरिया अफ्रीका के पश्चिम की ओर है. पूरे अफ्रीका में सबसे अधिक जनसंख्या वाला देश है.
Q12. दुनिया का सबसे छोटा आइलैंड कौन सा है?
- (A) कार्बो वर्डे
- (B) सेशेल्स (Seychelles)
- (C) जस्ट रूम इनफ
- (D) साओ टॉम एंड प्रिंसिप (Sao Tomé and Principe)
Answer – (C) जस्ट रूम इनफ
यह आइलैंड न्यूयॉर्क के एलेक्जेंड्रिया पर स्थित है.