कौनसा काम सिर्फ औरत ही कर सकती है मर्द नहीं कर सकता ? Best Paheliyan in Hindi - Mehul Jain

कौनसा काम सिर्फ औरत ही कर सकती है मर्द नहीं कर सकता ? Best Paheliyan in Hindi


1

आज के पोस्ट में हम देखेंगे 20 बहुत ही रोचक पहेलियां जो आपको पढ़ के ज्ञान और मजा दोनो साथ में मिलने वाला है तो चलो समय न गवाते हुए पहेली स्टार्ट करते है।

पहेली .1 वो कौनसा काम है जिसे खुली अंखो से नहीं किया जा सकता आंखे बंद करके ही किया जा सकता हैं ?

जवाब . छींकना

पहेली .2 लकड़ी से बनी ऐसी कौनसी चीज है जिसे आरा मशीन भी नहीं काट सकती

जवाब . लकड़ी का बुरादा

पहेली .3 ऐसी कौनसी चीज है जिसे हम निगले तो जिन्दा रह पाए लेकिन वो हमें निगले तो हम मर जाये ?

जवाब . पानी .

पहेली 4. एसी कौन सी चीज है जो धूप में भी नहीं सूखती ?

जवाब . पसीना

पहेली .5 एक आदमी नींद लिए बिना 30 दिन तक कैसे रह सकता है?

जवाब .रात को नींद लेकर

पहेली .6 सोने की उस चीज का नाम बताइए जो सुनार की दुकान पर नहीं मिलती है?

जवाब . तकिया और चारपाई

पहेली .7 वह क्या है जो बाहर फ्री में और हॉस्पिटल में पैसों, में मिलती है ?

जवाब . ऑक्सीजन

पहेली 8 . आपके पास एक अंगूठा और 4 उंगलिया है, लेकिन यह जिंदा नहीं है ?

जवाब . आप के दस्ताने |

पहेली .9 ईश्वर से बड़ा और शैतान से ज्यादा बुरा क्या है ?जवाब .कुछ भी नहीं ।

पहेली .10.  न कभी आता है, न कभी यह जाता है, इसके भरोसे जो रहे, हमेशा पछताता है ?

उत्तर – कल

पहेली : 11. दो अक्षर का वह कौन सा शब्द है जिसे उल्टा करो तो वजन कम माप है और अगर उसे सीधा करो तो एक सब्जी का नाम?

जवाब . किलो जिसका उल्टा लोकि

पहेली : 12. वह कौन सी चीज है जिसे आप 1 मिनट से ज्यादा अपने शरीर के अंदर नहीं रख सकते है।

जवाब . सांस

पहेली : 13. ऐसी कौन सी जगह है जहां 100 लोग जाते हैं तो वापिस 101 लोग आते हैं?

जवाब . शादी में बारात लेकर

पहेली : 14. एक बहादुर ऐसा वीर गाना सुना के मारे तीर बताओ क्या है?

जवाब .मच्छर

पहेली: 15. वह कौन सा चीज है जो खरीदने के समय हरी और इस्तेमाल करते समय लाल होती है?

जवाब .मेहंदी

पहेली: 16. ऐसा क्या है जिसे लड़के अपने मां-बाप को दे सकते हैं लेकिन लड़कियां नहीं दे सकती है?

जवाब . अर्थी को कंधा

पहेली: 17. ऐसी कौन सी भाषा है जो खाने के काम भी आती है?

जवाब . चीनी भाषा

पहेली: 18. वो क्या है जो दिखता नहीं मगर सबसे काला है?

जवाब . कलंक

पहेली :19. एक ऐसी कौन सी सब्जी हैं जिसमे जिला, भाषा, और देश इन तीनों के नाम आते हैं?

जवाब . BHINDIBHIND = भिंड HINDI = हिन्दीHIND = हिन्द

पहेली .20 कौनसा काम सिर्फ एक औरत ही कर सकती हैं उस काम को मर्द नहीं कर सकता ?

जवाब . बच्चे को जन्म देना

आज के पोस्ट में बस इतना ही अगर आपको ये पोस्ट अच्छा लगा हो तो लाईक करे और अपने दोस्तो के साथ शेयर करे मिलते है अगली पोस्ट में तब तक के लिए टाटा


Like it? Share with your friends!

1

Comments

comments