आज के पोस्ट में हम देखेंगे 15 बहुत ही ज्यादा मजेदार पहेलियां हिंदी में और साथ में उसके जवाब भी तो चलो सुरु करते है।
पहेली .1 कहां पर शुक्रवार गुरुवार से पहले आता है ?
उत्तर :- Dictionary में क्योंकि उसमें सभी शब्द क्रम अल्फाबेट में रखे जाते है।
पहेली.2 आंखें हैं पर देख नहीं सकती, पैर हैं पर चल नहीं सकती, मुंह है पर बोल नहीं सकती। बताओ मैं कौन हूं ?
उत्तर :- मैं हूं गुड़िया रानी ।
पहेली.3 जेल को हवालात क्यों कहा जाता है ?
उत्तर :- क्योंकि जेल में हवा और लात दोनों साथ मिलते है
पहेली.4 कौन सा परिदा उड़ नहीं सकता ?
जवाब- मारा हुआ परिंदा
पहेली.5 बसंत ने मुझे मुक्का मारा इसे अंग्रेजी में क्या कहेंगे ?
उत्तर :- बसंत पंचमी
पहेली .6 अमिताभ और प्राण बस स्टाप पर खड़े है बस आयी प्राण बस में चढ़े, – पर अमिताभ नहीं चढ़े क्यों ?
उत्तर:- क्योंकि बस में लिखा था, “रघुकुल रीती सदा चली आयी, प्राण जाई पर बचन न जाई” ।
पहेली.7 गाय दूध देती है और मुर्गी अंडा देती है तो बताओ ऐसा कौन है जो दूध और अंडा दोनों देता है ?
उत्तर :- दुकानदार
पहेली.8 ऐसी कौन सी चीज़ है, जो पानी पीते ही मर जाती है।
उत्तर :- प्यास
पहेली .9 भारत में प्रधानमंत्री की नियुक्ति कौन करता है ?
उत्तर. राष्ट्रपति
पहेली .10 भारत की वह कौन सी नदी है जिस में हीरे पाए जाते है ?
उत्तर . कृष्णा नदी
पहेली .11 क्रिकेट की गेंद का वजन कितना होता है ?
उत्तर. 163 ग्राम
पहेली.12 शरीर के सभी कार्योंका नियंत्रण कौन सा अंग करता है?
उत्तर. दिमाग़
पहेली .13 सूर्य और पृथ्वी के बीच अधिकतम दूरी कब होती है ?
उत्तर. 4 जुलाई
पहेली .14 आग बरसाने वाला पेड़ कहां है ?
उत्तर. मलेशिया
पहेली .15 लड़का की कौन सी चीज लंबी होती है और लड़की की गोल होती है ?
उत्तर .तिलक