25 Hasmukh Paheliyan by Mehul Jain
पहेली – 1 English के किस Alphabet में बहुत सारा पानी है?
जवाब:- C (sea) 🤣
पहेली – 2 राम ने एक मरे हुए कुत्ते को भागते हुए देखा, बताओ कैसे?
जवाब:- क्योंकि कुत्ता मारा हुआ था, राम भाग रहा था। 😅😅
पहेली – 3 कोई बड़ा कब बनता है ?
जवाब:- जब हम उड़द के दाल भिंगोते है तब बनता है बड़ा.. 😂
पहेली – 4 वह क्या है जो लोग अपनों से ज्यादा दूसरों का लेते हैं?
जवाब:- नाम 😜
पहेली – 5 ऐसी कौनसी key’s है जो बच्चो को बहुत पसंद हैं ?
जवाब:- कुकिस
पहेली – 6 वह क्या है जो हमेशा आता है लेकिन पहुंचता कभी नहीं है?
जवाब:- आने वाला कल 😉
Paheliyan in Hindi
पहेली – 7 एक आदमी नींद लिए बिना 30 दिन तक कैसे रह सकता है ?
जवाब:- वह आदमी रात को अपने नीद पूरी कर लेगा।
पहेली – 8 वह क्या है जो पंखों से भी हल्का है पर शक्तिशाली इंसान भी उसे 2 मिनट से ज्यादा नहीं रोक सकता ?
जवाब:- सांस
पहेली – 9 कहां पर शुक्रवार गुरुवार से पहले आता है ?
जवाब:- Dictionary में क्योंकि उसमें सभी शब्द क्रम अल्फाबेट में रखे जाते है।
Paheli bujho toh jane
पहेली – 10 आंखें हैं पर देख नहीं सकती, पैर हैं पर चल नहीं सकती, मुंह है पर बोल नहीं सकती। बताओ मैं कौन हूं ?
जवाब:- मैं हूं गुड़िया रानी।
पहेली – 11 जेल को हवालात क्यो कहा जाता है ?
जवाब:- क्योंकि जेल में हवा और लात दोनों साथ मिलते है 😜
पहेली – 12 कौन सा परिंदा उड़ नहीं सकता ?
जवाब:- मारा हुआ परिंदा 😜
पहेली -13 ‘बसंत ने मुझे मुक्का मारा इसे अंग्रेजी में क्या कहेंगे ?
जवाब:- बसंत पंच मी 😂😂
पहेली – 14 अमिताभ और प्राण बस स्टाप पर खड़े है बस आयी प्राण बस में चढ़े, पर अमिताभ नहीं चढ़े क्यों ?
जवाब:- क्योंकि बस में लिखा था, “रघुकुल रीती सदा चली आयी, प्राण जाई पर बचन न जाई” ।
पहेली – 15 गाय दूध देती है और मुर्गी अंडा देती है तो बताओ ऐसा कौन है जो दूध और अंडा दोनों देता है ?
जवाब:- दुकानदार
पहेली 16 ऐसी कौन सी चीज़ है, जो पानी पीते ही मर जाती है।
जवाब:- प्यास
पहेली – 17 एक ट्रक ड्राइवर ट्रैफिक पुलिस के सामने से रॉन्ग वे में जा रहा था। फिर भी ट्रैफिक पुलिस ने उस रोका या पकड़ा नहीं, बताइये क्यों ?
जवाब:- क्योंकि वो ट्रक ड्राइवर ट्रक में नहीं बल्की पैदल चल रहा था 😀😀
पहेली – 18 ऐसी क्या है जो ऊपर नीचे होते है मगर हिलता नहीं ?
जवाब:- तापमान (temperature)
पहेली – 19 आपके दाहिने और रेड हाउस है, बाई और ग्रीन हाउस है और ठीक सामने ब्लू हाउस है तो आप मुझे बताइए व्हाइट हाउस कहा पर है ?
जवाब: – व्हाइट हाउस अमेरिका के वाशिंगटन डीसी शहर में है।
पहेली – 20 ऐसी कौन सी जगह है जहां पर सड़क है, लेकिन गाड़ी नहीं, जंगल है, पर पेड़ नहीं, शहर है लेकिन मकान नहीं ?
जवाब:- नक्शा (Map)
पहेली – 21 ऐसी कौन सी काम है जिसमें आदमी कुछ मिनटों में ही हार मान लेता है लेकिन औरत कभी भी नहीं हार मानती है?
जवाब:- शॉपिंग 😜😜
पहेली – 22 कोई व्यक्ति एक नाव में लोगो के साथ है, लेकिन उसमें एक भी सिंगल व्यक्ति नहीं है, यह कैसे संभव है?
जवाब:- क्योंकि उस नाव पर सभी लोग शादीशुदा हैं।
पहेली – 23 ऐसी क्या समान है जिसे जितना खींचे गए वह खुद भी छोटी होती जाती है ?
जवाब:- सिगरेट
पहेली – 24 ऐसी कौन सा चीज है जिसे हम खाते है लेकिन हम उसे देख नहीं सकते।
जवाब:- कसम
पहेली – 25 एक ही शब्द आएगा :–
—–के बिना जीवन नहीं
—–जैसा तीनों लोको में कोई नहीं
——जैसा कोई दानी नहीं
——का प्यार पूजा से कम नहीं
जवाब:- माता-पिता के बिना जीवन नहीं
माता-पिता जैसा तीनो लोको में कोई नहीं
माता-पिता जैसा कोई दानी नहीं
माता-पिता का प्यार पूजा से काम नहीं