आज के पोस्ट में हम देखेंगे 20 बहुत मजेदार पहेलियां और उसके जवाब भरोसा करो ये पोस्ट पढ़ के बहुत मजा आएगा चलो समय न गवाए हुए पहेलियाँ स्टार्ट करे।
पहेली 1 बिना चूल्हे की खीर बनी ना मीठी नमकीन, थोडा-थोडा खा गए बडे-बडे शौकीन।
जवाब :- खानेका चून
पहेली 2 वह चीज बताओ, जो जून में होती है, पर दिसम्बर में नही और आगमें होती है पर पानी में नही?
जवाब:- गर्मी
पहेली 3 वह कौन है जिसके पास बहुत सारे दिल तो है मगर शरीर का कोई दूसरा अंग नहीं है?
जवाब :- ताश की गड्डी
पहेली 4 आप एक ही जगह पर बैठे-बैठे ही चिड़िया कैसे पार कर सकते हैं?
जवाब :- सांप सीढ़ी खेल कर
पहेली 5 हमारी वह कौन सी सिस्टर है जिसके पति को हम जीजा नहीं कहते?
जवाब:- नर्स
पहेली 6 जब कोई लड़की या औरत झुककर किसी बुजुर्ग के पैर छूती है तो हमें उसके क्या दिखाई देते हैं?
जवाब – संस्कार
पहेली 7 ऐसी कौन सी चीज है जिसे हम पानी के अन्दर खाते हैं ?
जवाब – गोता
पहेली 8 उस पक्षी का नाम बताइए जिसका मतलब अंग्रेजी में ज्यादा होता है ?
जवाब – मोर (More = ज्यादा )
पहेली 9 ऐसा कौन सा अपराध है जिसे करने की कोशिश की जाए तो उसकी सजा है लेकिन अगर कर लिया जाए तो कोई सजा नहीं ?
जवाब – आत्महत्या
पहेली 10 वह कौन है जो सुबह से लेकर शाम तक सूरज की तरफ ही देखता रहता है ?
जवाब – सूरजमुखी
Read this also – वह क्या है जो एक पिता अपनी बेटी को जन्म पर देता है और शादी होने के बाद ले लेता है ? Paheliyan in Hindi
पहेली 11 वह कौन सी आवाज है जो सब सुन सकते हैं लेकिन आप नहीं?
उत्तर:-आपके खर्राटे की आवाज
पहेली 12 :- ऐसा कौन सा राजा है जिसके पास ना तो कोई महल है और ना कोई दौलत है?
उत्तर:-जंगल का राजा शेर
पहेली 13 ऐसी कौन सी चीज है जिसके पास गला तो है पर सिर नहीं?
उत्तर:-बोतल
पहेली 14 ऐसा कौन सा फल है , जिसमें ना ही कोई बीज होता है और ना ही कोई छिलका
उत्तर – शहतूत
पहेली 15 नवजात शिशु कितने रंग को देख सकता है?
उत्तर – दो रंग काला और सफेद
पहेली 16 सभी पक्षी आगे की ओर उड़ते हैं लेकिन एकमात्र ऐसा पक्षी है जो पीछे कि ओर उड़ता है उसका नाम बताएं ?
उत्तर कीवी पक्षी
पहेली 17 किस चीज को पीने से सुबह-सुबह energetic महसूस होने लगता है?
उत्तर चाय या कॉफी
पहेली 18 अगर किसी इंसान को कोई काम करने से मना किया जाए तो वह सबसे पहले क्या करेगा?
उत्तर सबसे पहले वो वहीं काम करेगा
पहेली 19. किस देश में सूरज 76 दिनों तक नहीं छिपता है ?
उत्तर – वेटिकन सिटी
पहेली 20. वह क्या चीज़ है जिसे व्यक्ति अपनी मां, बहन और अन्य औरतों का टूटते हुए देख सकता है लेकिन अपने पत्नी का नही देख सकता है।
उत्तर :- चूड़ियां bangles (क्योंकि भारतीय संस्कृति में पति के मौत के बाद औरत की चूड़ी तोड़ दी जाती है। तो यह टूटते हुऐ एक पति नही देख सकता है)
तो आपको ये पोस्ट कैसा लगा कमेंट में जरूर बताएं अगर आपको पसन्द आया तो अपने दोस्तो को भी शेयर कर के बता सकते है और अपना फीडबैक जरूर दीजियेगा हमे सपोर्ट करने के लिए।
- 20 मजेदार हिंदी Riddles 2024 | Best Hindi Puzzles to Test Your Brain | Mehul Jain
- सामान्य ज्ञान और तर्कशक्ति के 50 बेहतरीन सवाल-जवाब: SSC, UPSC, और बैंकिंग परीक्षा के लिए तैयार करें
- 50 मजेदार पहेलियाँ जो आपके दिमाग को घुमा देंगी | 50 Fun Riddles That Will Twist Your Brain
- 50 महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के सवाल और उनके जवाब | 50 Important General Awareness Question 2024
- 2024 के टॉप 50 सामान्य ज्ञान प्रश्न और उत्तर | प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी GK